लखनऊ- धनुष के आकार की होगी नई अयोध्या, राम मंदिर की छटा होगी बेहद निराली
Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Oct 2020, 10:19 AM IST
अयोध्या एक बार फिर विकास के पथ पर बढ़ने की ओर अग्रसर है. इसके विकास की योजनाएं तैयार हो रही हैं. यूपी हाउंसिंग बोर्ड ने 1162 एकड़ में नई योजनाओं का खाका तैयार किया है. इसे धनुषाकार यानि करमुखापद्धति से डिजाइन किया है. कई विशेषज्ञ इंजीनियरों और वास्तुविदों ने मिलकर इसे तैयार किया है. अयोध्या को विश्व के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों में शामिल करने की योजना है. इसे पौराणिक और सांस्कृतिक आस्था के केंद्र के साथ भविष्य में बढ़ने वाली जनसंख्या को ध्यान में रखकर भी तैयार किया जा रहा है. इसीलिए इसमें स्मार्ट सिटी और वैदिकता दोनों का समावेश किया जा रहा है. ले आउट तैयार किए जाने से पहले आवास विकास परिषद के विशेषज्ञ इंजीनियरो, वास्तुविदों ने प्राचीन वैदिक नगरों के निर्माण व उनके विकास में प्रयुक्त आठ विधाओं का परीक्षण किया. जिसके बाद इसे तैयार किया गया है. राम मंदिर से नई अयोध्या की दूरी 4 किलोमीटर है. धनुषाकार डिजाइन से राम मंदिर की छटा बेहद निराली दिखेगी. मंदिर के पास से जो सड़कें निकलेंगी वो ऐसे दिखेंगी जैसे मंदिर से सूर्य की किरणें निकलकर बिखर रही हों. सड़कों के रूप में ये किरणें लंबी दूरी तक दिखेंगी ये राम की प्रतिमा के नजदीक से लेकर नई अयोध्या के आखिरी छोर तक सूर्य की किरणों की भांति नजर आएंगी. यूपी हाउंसिंग बोर्ड ने नई अयोध्या में पांच फाइव स्टार होटल, दस थ्री स्टार होटल तथा 15 बजट होटल भी बनाने की भी तैयारी की है. देश के 25 राज्यों के अतिथि गृह भी बनेंगे. कर्नाटक ने पहले से ही इसके लिए यूपी सरकार से जमीन मांगी है. इसके अलावा दक्षिणी कोरिया से पांच देशों को भी अतिथि गृह के लिए जमीन दी जाएगी. नई अयोध्या में विभिन्न संप्रदायों के मठों, धर्मशालाओं को भी जगह भी मिलेगी. इनके लिए पचास भूखंड आरक्षित किए जा रहे हैं. ये राम मंदिर के सामने वाले हिस्से की तरफ बनेंगे. जबकि फाइव स्टार होटल सरयू नदी के किनारे बनाए जाएंगे. अयोध्या में कोई भी सड़क 24 मीटर से कम चौड़ी नहीं होगी. सड़कों के किनारे कारिडोर विकसित होगा. इनमें धार्मिक महत्व रखने वाले पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. इसके अलावा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |
अन्य खबरें
लखनऊ: 1 करोड़ हवाला रकम के साथ एजेंट अरेस्ट.
08/10/2020 09:24 PM IST
लखनऊ न्यूज: 50 करोड़ की फंडिंग के खुलासे पर CM सख्त
07/10/2020 09:14 PM IST
कानपुर: शहर के 6 स्थानों पर फ्लाईओवर के लिए हुआ सर्वे.
06/10/2020 07:32 PM IST