Mahashivratri 2022: कल है महाशिवरात्रि व्रत, इस विधि से करें पूजा प्रसन्न होंगे भोलेनाथ

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 28th Feb 2022, 10:39 AM IST
  • शिवजी की कृपा पाने के लिए महाशिवरात्रि सबसे खास पर्व माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन भक्ति-भाव और विधि-विधान से भोलेनाथ की पूजा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और आपकी हर मनाकामनाएं पूरी करते हैं. इस बार महाशिवरात्रि 1 मार्च मंलगवार को पड़ रही है.
महाशिवरात्रि (फोटो साऊार-लाइव हिन्दुस्तान)

महाशिवरात्रि को लेकर वैसे तो कई कथाएं प्रचलित हैं. कुछ कथाओं के अनुसार इस दिन को महादेव के प्राकट्य दिवस कहा जाता है, तो तुछ के अनुसार इस दिन शिव-पार्वती के विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाता है. लेकिन धार्मिक महत्व के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन शिव और माता पार्वती के विवाह की रात्रि मानी जाती है. इस दिन भक्त रात्रि में जागरण करते हैं और माता-पार्वती और भगवान शिव की आराधना करते हैं.

महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्त- आपको बता दें कि महाशिवरात्रि एक ऐसा पर्व हो जिसमें दिन से लेकर रात तक चारों पहर में भगवान की पूजा होती है. आप चारों पहर में किसी भी समय पूजा कर सकते हैं.

Amavasya 2022: फाल्गुन अमावस्या पर भूलकर न करें ये गलतियां, वरना झेलना पड़ेगा पितृ दोष

पहले पहर की पूजा: 1 मार्च शाम 6:21 से 9:27 तक

दूसरे पहर की पूजा: 1 मार्च को रात्रि 9:27 से 12:33 तक

तीसरे पहर की पूजा: 2 मार्च को रात्रि 12:33 से सुबह 3:39तक

चौथे पहर की पूजा: 2 मार्च 2022 सुबह 3:39 से 6:45 तक

व्रत का पारण-  महाशिवरात्रि के अगरे दिन 2 मार्च को सुबह 6:45 के बाद व्रत का पारण करें.

महाशिवरात्रि पूजा विधि- महाशिवरात्रि के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठें और स्‍नान करके साफ कपड़े पहनें. इस दिन व्रत रखें . पूजा में सहसे पहले शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें. फिर एक एक कर शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी आदि अर्पित करें और आखिर में जल चढ़ाएं. शिवजी को चंदन, भभूत का तिलक करें. फिर बेलपत्र, शमीपत्र, भांग, धतूरा, फल, फूल, भोग, पान, सुपारी, इलायची, लौंग आदि अर्पित करें. फिर धूप दीप जलाएं और शिव जी के पंचाक्षरी मंत्र 'ॐ नम: शिवाय' का जाप करें. आखिर में भगवान शिव की आरती कर उनका आशीर्वाद लें.

Pradosh Vrat: सोम प्रदोष व्रत आज, जानें शिवजी की पूजा के लिए समय, नियम और मंत्र

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें