कोरोना लॉकडाउन की आहट के बीच लोगों ने इतनी शराब खरीदी की रिकार्ड बन गया

Atul Gupta, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 6:43 PM IST
  • देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच लोगों ने शराब खरीद का रिकार्ड बना डाला. इसके अलावा बिस्किट, तेल और डेयरी प्रोडक्ट की सेल में बड़ा इजाफा हुआ है.
लॉकडाउन के बीच बढ़ी शराब की सेल (सांकेतिक फोटो)

लखनऊ: देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और लॉकडाउन की आशंका के बीच लोगों ने कुछ चीजों की जमकर खरीददारी की. खरीददारी भी इतनी की आप जानकर हैरान रह जाएंगे. लॉकडाउन की आहट के बीच लोगों ने सबसे ज्यादा जिस चीज को खरीदा वो है शराब. जी हां शराब. तमिलनाडू में नाइट कर्फ्यू और संडे लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही लोगों ने सबसे पहले शराब को स्टॉक करना जरूरी समझा. राशन की दुकानों से कहीं ज्यादा लंबी लाइन शराब की दुकानों पर लग गई. आलम ये हुआ कि एक दिन में लोगों ने 210 करोड़ रूपये की शराब खरीद ली जो अपने आप में रिकार्ड है.

दूसरे नंबर पर आया बिस्टकिट जिसकी सेल में अचानक 20 फीसदी का उछाल आ गया. बिस्किट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी पार्ले की सेल में 20 फीसदी का उछाल आ गया. कंपनी के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक 27 से 2 जनवरी के बीच पारले के बिस्किट की बिक्री में 15 फीसदी का उछाल था जो 2 से 8 जनवरी के बीच 20 फीसदी हो गया. उनका ये भी कहना है कि पहले लोग सामान का स्टॉक करते थे लेकिन अब कंपनियां भी रिपब्लिक डे सेल के लिए सामाना स्टोर कर रही है जो पारले प्रोडक्ट्स की सेल में बढोतरी का महत्वपूर्ण कारक हो सकता है.

तीसरी चीज जिसकी डिमांड तेजी से बढ़ी वो है खाने का तेल. अडानी वालमर के मुताबिक फॉरच्यून की सेल में पिछले कुछ दिनों में 15 फीसदी की बढोतरी हुई है. चौथी चीज जिसकी डिमांड पिछले कुछ समय में सबसे तेजी से बढ़ी है वो है मिल्क प्रोडक्ट्स. पैकेट वाले दूध और दूध से बनी चीजों की डिमांड में भी करीब 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. इनके अलावा फ्रोजन फूड, मास्क और सैनेटाइजर समेत हाइजीन प्रोडक्ट की डिमांड 150 फीसदी तक बढ़ी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें