Viral Video: चुनाव से पहले जनता को बांटे पैसे, हारने पर घर-घर वसूली करने पहुंच ग

Atul Gupta, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 11:13 PM IST
  • प्रशासन द्वारा मना करने के बावजूद कुछ लोग चुनाव में शराब और पैसे बांटते हैं लेकिन एक शख्स ऐसा भी निकला जो चुनाव हारने के बाद लोगों के घर पैसे मांगने पहुंच गया जो उसने चुनाव से पहले जनता को वोट के बदले दिए थे.
चुनाव के बाद पैसे मांगने वाला शख्स (फोटो- सोशल मीडिया)

चुनाव के दौरान अक्सर शिकायत मिलती है कि प्रत्याशी वोट के लिए लोगों के पैसा और शराब बांटते हैं. ये बहुत गलत परंपरा है लेकिन अक्सर सुनने और देखने को मिल जाती है जहां कोई प्रत्याशी या तो शराब बांटता हुआ दिखाई देता है या फिर पैसे बांटता हुआ नजर आता है. कई बार होता है कि जो प्रत्याशी चुनाव में पैसा और शराब बांटते हैं वो हार जाते हैं. लेकिन ऐसा शायद कभी नहीं होता होगा कि हारने वाला प्रत्याशी घर घर अपना पैसा मांगने पहुंच जाए जो उसने चुनाव से पहले वोट के लिए दिया था.

लेकिन ये सच हुआ है, ये दिलचस्प वाक्या हुआ है ओडिशा में जहां पंचायत चुनाव के दौरान एक शख्स ने लोगों को जमकर पैसा बांटा लेकिन लोगों ने उससे पैसा लेने के बावजूद उसे वोट नहीं दिया और वो हार गया. जब उस शख्स को पता चला कि वो हार गया है तो वो घर घर पहुंच गया अपना पैसा मांगने जो उसने वोट के बदले दिया था. अब वोट नहीं तो नोट क्यों देना, यही सोचकर प्रत्याशी घर घर पहुंचने लगा कि भाई साहब वोट तो दिया नहीं, मेरा नोट ही लौटा दो.

रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा के बालांगीर जिले के उपरजार गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी को पंचायत चुनाव में खड़ा किया और उसे वोट देने के बदले गांव वालों में पैसे बांटे लेकिन जब पैसे बांटने के बावजूद उसकी पत्नी हार गई तो वो दरवाजे दरवाजे पैसे मांगने पहुंच गया. इस घटना का वीडियो अब इटंरनेट पर वायरल हो रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें