इंसानियत सबसे ऊपर: कुत्तों के हमले घायल बंदर को CPR देकर बचाया, Video वायरल
- एक व्यक्ति का बेहोश बंदर को सीपीआर देने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिन्होंने ने बंदर की जान बचाने के बाद उसे जानवरों के अस्पताल में भर्ती भी करवाया.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक आदमी का बंदर की जान बचाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे व्यक्ति बंदर को पहले तो सीपीआर देता है. फिर जब उससे काम नहीं बनता है तो बंदर को मुंह से सांस देकर उसकी जान बचाता है. इतना ही नहीं बंदर की जान में जान आने के बाद व्यक्ति ने उसे जानवरों के अस्पताल ले जाकर भर्ती भी करवाया. जहां पर उसका इलाज किया गया.
वीडियो में एक व्यक्ति बेहोश बंदर को सीपीआर देता हुआ दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेहोश बंदर के ऊपर आवारा कुत्तों ने हमला किया था. आवारा कुत्तों के हमले में बंदर बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद बंदर बेहोश हो गया. उसी दौरान व्यक्ति मौके पर पहुंचा. जिन्होंने पहले तो आवारा कुत्तों को वहां से भगाया. फिर उसके बाद बंदर को सीपीआर देने लगें.
Video: कुत्तों के हमले में बेहोश हुआ बंदर, व्यक्ति ने CPR देकर बचाई जान, फिर...#ViralVideo pic.twitter.com/qzspoX4PP6
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 13, 2021
Viral Video: स्क्रैप कार के इंजन से बना डाला हेलिकॉप्टर, टेक ऑफ देखने उमड़ी भीड़
बंदर को सीपीआर देने के के दौरान कई बार आदमी ने उसके सीने को दबाकर हृदय को पंप करके की कोशिश की. इसके अलावा उन्होंने बंदर को अपने मुंह से बंदर को सांस भी दिया. जिसके बाद बंदर को होश आया गया. बंदर के होश आते ही आदमी के चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान आ गई. व्यक्ति ने बंदर की जान तो बचाई ही. साथ ही उन्होंने बंदर के इलाज के लिए जानवरों के अस्पताल भी लेकर पहुंचे. जहां पर बंदर का इलाज किया गया.
अन्य खबरें
Video: स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक आ गया खूंखार तेंदुआ, फिर जो हुआ...
बारात लेकर रामपुर पहुंची दिल्ली की मॉडर्न दुल्हन, स्कूटी से स्टेज पर एंट्री
Viral Video: स्क्रैप कार के इंजन से बना डाला हेलिकॉप्टर, टेक ऑफ देखने उमड़ी भीड़
अहमदाबाद की वजह से लखनऊ की IPL टीम भी नहीं खरीद पा रही खिलाड़ी, जानिए क्यों