20 सालों से सिर दर्द को मामूली समझ बैठा था शख्स, MRI रिपोर्ट के बाद उड़ गए होश

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 4th Feb 2022, 9:01 AM IST
  • चीन का रहने वाला 28 साल का शख्स शेनजेन 20 सालों से सिर दर्द से परेशान था. शुरुआत में उसने दर्द को नजरअंदाज कर दिया. लंबे समय बाद शेनजेन ने इस दर्द को डॉक्टर से दिखाने का फैसला किया. समस्या सुनने के बाद डॉक्टर ने उसके सिर का MRI किया. लेकिन, MRI रिपोर्ट देखकर सब हैरान रह गए.
चीन के शख्स की  MRI रिपोर्ट

सिरदर्द एक बहुत आम समस्या है जिससे अक्सर ही लोग परेशान रहते हैं. ज्यादातर मामलों में सिर दर्द अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन गंभीर मामलों में आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ जाता है, लेकिन फिर भी कई लोग छोटी मोटी परेशानियों को नजरअंदाज कर देते है जो सही बात नहीं है. हम ये सोच कर डॉक्टर के पास नहीं जाते है कि थोड़ी देर बाद ठीक हो जाएगा. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक न्यूज वायरल हो रही है जिसे पढ़ने के बाद आप किसी भी परेशानियों को नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे. यह मामला है चीन का, जहां एक शख्स सिर दर्द से काफी परेशान था. दवाई लेने के बावजूद उसे राहत नहीं मिली. वह शख्स लंबे समय से सिर दर्द को मामूली दर्द समझकर इग्नोर करता रहा. लेकिन, एक रोज जब दर्द दवा से ठीक नहीं हुआ तो उसे मजबूरन डॉक्टर के पास जाना पड़ा. लेकिन, डॉक्टर्स ने जो खुलासा किया उसके बारे में सुनकर शख्स के होश उड़ गए.

जानकारी के मुताबिक, चीन का रहने वाला 28 साल का शख्स शेनजेन काफी समय से सिर दर्द से परेशान था. शुरुआत में उसने दर्द को नजरअंदाज कर दिया और घरलू दवाइयों का इस्तेमाल करता रहा. लेकिन, धीरे-धीरे दर्द बढ़ता चला गया. हालांकि, जब कभी वह दवाई लेता तो थोड़ी राहत मिल जाती. लेकिन, परेशानी बढ़ती ही चली गई. लंबे समय बाद शेनजेन ने इस दर्द को डॉक्टर से दिखाने का फैसला किया. समस्या सुनने के बाद डॉक्टर ने उसके सिर का MRI किया. लेकिन, MRI रिपोर्ट देखकर सब हैरान रह गए. क्योंकि, उसके सिर में एक मेटर बुलेस फंसी थी.

 

20 सालों से चीन में रहने वाले शख्स के सिर में हो रहा था दर्द

 

20 साल से अटकी थी बुलेट

सच्चाई जानकर हर किसी के होश उड़ गए. क्योंकि, यह बुलेट तकरीबन 20 साल से उसके सिर में फंसी थी. हालांकि, बाद में मरीज ने बताया कि जब वह छोटा था तो खेलने के दौरान उसका भाई एयरगन चला बैठा. गन सिर पर रखकर चलाई गई थी. उस दौरान उसने ध्यान नहीं दिया और घरवालों को भी कुछ नहीं बताया. 1 सेंटीमीटर लंबी बुलेट पिछले 20 साल उसके सिर में अटकी थी. डॉक्टर्स का कहना है कि शख्स की जान बच गई यह किसी चमत्कार से कम नहीं है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें