बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट को दिया राम मंदिर निर्माण का श्रेय
- बसपा सुप्रीमो व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राम मंदिर निर्माण का श्रेय सुप्रीम को दिया है। मायावती ने अपने ट्वीट के माध्यम से राम मन्दिर के आड़ में राजनीति कर रहे पार्टियों पर विराम लगने की बात कही।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मन्दिर निर्माण के लिए हरी झण्डी मिल जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी राम मन्दिर निर्माण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका श्रेय सुप्रीम कोर्ट को जाता है और बीएसपी ने सदा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने की बात कही।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट में लिखा है कि जैसा की सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है। लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मंदिर और बाबरी-मस्जिद जमीन को लेकर काफी वर्षों तक विवाद में भी रहा. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अंत किया। साथ ही इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर काफी कुछ विराम लगाया। माननीय कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहां राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है। जिसका काफी कुछ श्रेय माननीय सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है। जबकि इस मामले में बीएसपी का शुरू से ही यह कहना रह है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी। जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिए। बीएसपी की यहीं सलाह है।
अन्य खबरें
लखनऊ में अगर बजे घर की घंटी तो रहे सावधान, अब लुटेरों ने बनाया है नया तरीका
सावधान ! कोई कोरोना पॉजिटिव आपके आस-पास ना घूम रहा हो
लखनऊ का एक बाग के खास क्योंकि यहां साल में तीन पर लगते है आम के फल
उत्तर प्रदेश में अब 1 लाख 310 कोरोना संक्रमित रोगी