गुब्बारे बेच रही लड़की ने रातों रात इंटरनेट पर मचाई सनसनी, ऐसे बदली किस्मत
- गुब्बारा बेचने वाली एक लड़की की फोटो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रही है. इस लड़की का नाम है किसबू जो केरल की रहने वाली है.
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि किसी को भी रातों रात स्टार बना देती है. इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी छिपा नहीं है. अगर टैलेंट है तो इंटरनेट के जरिए आप देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में छा सकते हैं. हाल ही में ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं. फिर चाहे भीग मांगकर गाने वाली रानू मंडल का सिंगर बनना हो या फिर बसपन का प्यार गाने वाले सहदेव या हाल ही में इंटरनेट सेंसेशन बने भुबन बड्याकर जिन्होंने कच्चा बादाम गाकर धूम मचाई थी. इस कड़ी में एक और नाम जुड़ रहा है और वो नाम है किसबु. मेले में गुब्बारे बेच रही किसबु को अर्जुन कृष्णनन नाम के फोटोग्राफर ने देखा और उसकी फोटो खींच ली. कृष्णनन का आंखों ने किसबु में वो देखा जो शायद कोई और नहीं देख पाया.
कृष्णनन ने किसबु और उनकी मां को उनकी फोटो दिखाई जो दोनों का काफी पसंद आई. कृष्णनन ने किसबु की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जहां से फोटो वायरल हो गई. इस बीच अर्जुन कृष्णनन के दोस्त श्रेयस ने इंस्टाग्राम पर ही किसबु की फोटो देखी और किसबु की फोटो क्लिक की. इन फोटोज को भी शानदार रिस्पांस मिला. इसके बाद किसबु का मेकओवर कराया गया. रेमया नाम की स्टालिस्ट ने किसबु का मेकओवर किया और उसे ट्रेडिशनल मेकओवर दिया जिसमें वो साड़ी और लाल रंग का ब्लाउज पहनी हुई है.
किसबु की फोटो अब इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इस बारे में कृष्णनन का कहना है कि उन्हें खुशी है कि किसी की जिंदगी बदलने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. आपको किसबु की तस्वीर कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही ये भी बताएं.
अन्य खबरें
पहले चंद्र और सूर्य ग्रहण का इन राशि वालों पर पड़ेगा प्रभाव, ऐसे करें बचाव
Viral Video: सड़क पर रेंगता दिखा विशालकाय अजगर, देखकर कांप जाएगी रूह
खतरनाक सांप के साथ खिलौने की तरह खेलती दिखी बच्ची, Viral Video ने उड़ाए सबके होश
Viral Video: इस रेस्टोरेंट में थैंक्यू और प्लीज बोलने वालों को मिल रहा हेवी डिस्काउंट