129 बच्चों का बाप बन चुका है ये शख्स, इस साल पैदा कर रहे 9 बच्चे
- 129 बच्चों का पिता बन चुका ये शख्स इस साल 9 बच्चों का पिता और बनने वाला है. उनका कहना है कि वो शायद दुनिया के पहले ऐसे इंसान होंगे जो 150 बच्चों के पिता बनेंगे.
लखनऊ: आयुष्मान खुराना की एक फिल्म आई थी. नाम था विक्की डोनर. फिल्म में आयुष्मान खुराना अपना स्पर्म डोनेट कर-करके कमाई करते हैं. रील लाइफ से निकलकर रीयल लाइफ में भी एक विक्की डोनर मिला है. नाम है चैडेसडेन, पेशे से टीचर हैं और अबतक 129 बच्चों के बाप बन चुके हैं. इस साल भी वो 9 बच्चों के पिता बन रहे हैं. चैडेसडेन के मुताबिक उन्होंने 58 साल की उम्र में स्पर्म डोनेट करना शुरू किया था और अब उनकी उम्र 66 साल हो चुकी है. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक चैडेसडेन फ्री में अपना स्पर्म डोनेट करते हैं. चैडेसडेन की इस हरकत पर हेल्थ एक्सपर्ट्स उन्हें चेतावनी दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा किसी लाइसेंस वाली क्लीनिक पर जाकर नहीं किया बल्कि उन्होंने फेसबुक के जरिए स्पर्म डोनेशन शुरू किया ताकि उन परिवारों तक खुशी पहुंच सके जहां बच्चे नहीं हो रहे हैं.
चैडेसडेन के मुताबिक वो अगले कुछ सालों तक लगातार स्पर्म डोनेशन करते रहेंगे. उनका कहना है कि वो ये काम पैसों के लिए नहीं करते बल्कि चैरेटी के लिए करते हैं. चैडेसडेन के मुताबिक वो कई सारे ऐसे क्लीनिक भी जानते हैं जहां पैसे लेकर स्पर्म खरीदा जाता है लेकिन वो ऐसा नहीं करते कि पैसे के लिए स्पर्म डोनेट करें. चैडेसडेन के मुताबिक वो ये काम अपनी खुशी के लिए करते हैं. चैडेसडेन कहते हैं कि लोग उन्हें अपने बच्चों के साथ फोटो भेजते हैं जिन्हें देखकर उन्हें बहुत खुशी मिलती है. चैडेसडेन कहते हैं कि वो खुद व्यक्तिगत तौर पर करीब 20 बच्चों से मिल चुके हैं जिनके वो बायलॉजिकल फॉदर हैं.
चैडेसडेन कहते हैं कि वो शायद दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिनके 150 से ज्यादा बच्चे हैं. जोंस साल 2018 में चैनल 4 पर आई डॉक्युमेंट्री '4 मैन 175 बेबीज' में नजर आ चुके हैं.
अन्य खबरें
Video: IndiGo एयर होस्टेस ने रश्मिका मंदाना को किया कॉपी, सामी सामी पर देखें डांस
तंजानिया के किली पॉल ने भारतीय राष्ट्र गान गा कर जीता सबका दिल, Video हुआ Viral
पति ने सांप दिखाकर पत्नी के साथ किया Prank, Video देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
Video: कुत्ते को डराने के लिए बिल्ली ने दिखाई ऐसी चलाकी, मालिक को पता चला फिर..