Viral Video: रिपोर्टिंग करते हुए पीछे से आवाज आई 'हाय बेबी' और वायरल हो गया वीडियो
- सोशल मीडिया के जरिेए दुनियाभर में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक रिपोर्टर रिपोर्टिंग कर रहा होता है और पीछे से उसे आवाज आती है हाय बेबी.. ये आवाज किसी और की नहीं उसकी मां की होती है
जो लोग पत्रकार हैं वो लोग जानते हैं कि लाइव रिपोर्टिंग के बीच अगर कोई बीच में टोक दे तो कितना गुस्सा आता है. लाइव छोडिए आप कोई प्रोग्राम या सेगमेंट रिकार्ड कर रहे हों और कोई बीच में टोक दे तो बड़ा बुरा लगता है. लेकिन इस बार रिकार्डिंग के बीच ये टोक दुनियाभर के लोगों को खूब पसंद आ रही है क्योंकि ये काम कोई और नहीं बल्कि रिपोर्टर की मां कर रही हैं. खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला ये वीडियो कोलंबस के ओहयो का है जहां एक न्यूज रिपोर्टर माइल्स हैरिस अपने शो का एक सेगमेंट रिकार्ड करने की कोशिश कर रहे होते हैं कि पीछे से उनकी मां आ जाती हैं.
माइल्स अपना चंक रिकार्ड करने ही वाले होते हैं कि उन्हें दिख जाता है कि पीछे से उनकी मां ड्राइव करते हुए आ रही हैं. वो ठहरते हैं और अपने कैमरामैन को बताते हैं कि वो उनकी मां है. मां भी अपने बेटे के रिकार्डिंग वाली जगह पर कार रोकती हैं और कार का शीशा नीचे कर कहती हैं हाय, बेबी... ये सुनकर माइल्स और कैमरापर्सन दोनों हंसने लगते हैं और फिर अपना काम शुरू कर देते हैं. माइल्स करते हैं कि मैं काम करने की कोशिश कर रहा हूं और आप यहां मेरे फोन पर फोन कर रही हैं.
Reporter @MylesHarrisTV being interrupted by his mother is my new favorite moment. “Hi baby!” pic.twitter.com/LO7kfwvBgA
— Travis Akers (@travisakers) February 23, 2022
मां बेटे के इस खूबसूरत वीडियो को कैमरामैन रिकार्ड कर लेता है. माइल्स अपनी मां से कहते हैं कि आप ट्रैफिक होल्ड मत कीजिए क्योंकि आपने जहां कार रोकी है आपके पीछे भी दूसरी कार है. इसके बाद माइल्स की मां उन्हें फ्लाइंग किस देती हैं और ड्राइव करते हुए आगे चली जाती हैं. इस वीडियो को अबतक दुनियाभर के करोड़ों लोग देख चुके हैं.
अन्य खबरें
Viral Video: शादी के दिन दुल्हन ने मुंह में नोट दबाकर ढोल पर किया जबर्रदस्त भांगड़ा
Viral Video: जयमाला के तुरंत बाद दुल्हन के पैरों पर गिर गया दूल्हा, देखते रह गए लोग
Viral Video: देखिए क्या हुआ जब कोबरा सांप का हुआ मोर से सामना?
'बागपत चाट युद्ध' की पहली सालगिरह, 'फाइटर चाचा' को याद कर लोगों ने शेयर किए फनी मीम्स