Video: बच्चे को बचाने मगरमच्छ से पानी में भिड़ी हथिनी, जोरदार फाइट में कौन जीता?
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में बच्चे की जान बचाने को जब एक हथिनी पानी में जाकर मगरमच्छ से भिड़ गई तो अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता, आगे क्या होगा. दोनों में आखिर किसकी जीत होगी और किसकी हार, वीडियो देखकर खुद फैसला करें.

लखनऊ. दुनिया में मां अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, अब बच्चा चाहे इंसान का हो या किसी जानवर का. ऐसा ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है कि जिसमें अपने छोटे हाथी के बच्चे को बचाने के लिए मां हथिनी पानी में जाकर वहां के राजा कहे जाने वाले मगरमच्छ से भिड़ गई. फाइट काफी जोरदार रही और दोनों ने लगातार एक दूसरे पर हमले किए. दोनों की जबरदस्त लड़ाई उस समय तक हुई जब तक एक मौत के घाट नहीं उतर गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अफ्रीकी देश जाम्बिया का बताया जा रहा है. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जाम्बेजी नदी के किनारे एक हाथियों का झुंड पानी पीने आया था. उस जगह पर पानी कम था और पास में एक मगरमच्छ भी घूम रहा था. इस खतरे से अंजान होकर हाथी का छोटा बच्चा पानी पीने लगा, तभी मगरमच्छ ने उसकी ओर बढ़ना शुरू कर दिया. अटैक होने ही वाला था कि तभी पास खड़ी मां हथिनी पहुंच गई और तेजी के साथ मगरमच्छ पर हमला कर दिया.
अजब लव स्टोरी: नागिन की मौत के बाद पुलिस थाने पहुंचा नाग, थानेदार के सामने...
अब दोनों में तगड़ी लड़ाई हो गई और एक दूसरे की जान लेने की कोशिशें होनी लगी. हालांकि, हाथिनी के सामने मगरमच्छ का जीतना नामुमकिन था, उसके बावजूद दोनों ओर से हमले जारी रहे. आखिरकार हथिनी ने मगरमच्छ को अपने लपेटे में ले लिया और पटक-पटककर मार डाला. इस लड़ाई की एक वीडियो वहां पास में पहुंचे टूरिस्ट के कैमरे में कैद हो गई जो बाद में सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. यहां देखिए जोरदार फाइट वीडियो.
अन्य खबरें
Weather Alert: यूपी के कई हिस्सों में 19 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट
एनीमिया से बचने के लिए करें हरी सब्जियों का सेवन, गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का खास ध्यान
आज का पंचांग: नवरात्र के पहले दिन जानें शुभ और अशुभ समय, कैसी रहेगी ग्रहों की चाल