साड़ी पहन मां ने बेटे के साथ गुरु-नोरा के 'डांस मेरी रानी' पर किया Dance, वीडियो Viral
- 'आरआरआर' के 'नातू नातू' गाने पर डांस कर चर्चा में आई मां बेटे की जो़ड़ी अब नोरा फतेही और गुरु रंधावा के सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' पर जबरदस्त डांस करती नजर दिखी. सोशल मीडिया पर इसका रील शेयर करने के बाद से ही ये तेजी से वायरल हो गया. साड़ी पहने हुए मां को नोरा का डांस स्टेप करते देख सभी हैरान रह गए.

2020 में गुरु रंधावा और नोरा फतेही का सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' रिलीज हुआ था. नाच मेरी रानी के जबरदस्त हिट होने के बाद 2021 में गुरु और नोरा की जोड़ी 'डांस मेरी रानी' में नजर आई. पहले की तरह इस बार भी गाने को लोगों का खूब प्यार मिला. डांस मेरी रानी पर सोशल मीडिया पर देश लेकर विदेशों में भी खूब रील और वीडियो बनाए गए. इस वक्त इंस्टाग्राम पर रील का फैशन ट्रेंड में हैं. सोशल मीडिया यूजर से लेकर फैंस और स्टार सभी रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. नोरा और गुरु के गाने डांस मेरी रानी पर भी खूब रील बनाए गए.
इन सभी रील में मां और बेटी की जोड़ी ने लोगों का ध्यान खींचा. डांस मेरी रानी गाने पर मां और बेटा ने डांस करते हुए रील बनाया और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी. फिर क्या था लोगों को उनका डांस इतना पसंद आया कि देखते देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मां ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है और छत पर बेटे के साथ नोरा और गुरु के गाने पर उनके स्टेप को फॉलो करते हुए डांस कर रहे हैं. साड़ी पहने हुए मां को नोरा का डांस स्टेप करता देख यूजर्स हैरान रह गए.
Video: छात्रा ने अपने माता-पिता को समर्पित किया भोजपुरी गीत, जीत लिया सबका दिल
बता दें कि मां बेटे अक्सर ट्रेंडिग सॉन्ग पर वीडियो और रील बनाते रहते हैं और उन्हें अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट करते हैं. मां का नाम लोहिता रविकिरण है और बेटे का नाम किशन समय मंत्री है. दोनों का डांस वीडियो खूब पसंद किया जाता है. डांस मेरी रानी पर इनके वीडियो को 8 जनवरी को पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 7.8 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं व्यूज की संख्या 12.9 मिलियन पहुंच गई है.
मां लोहिता और बेटे किशन की जोड़ी सबसे पहली बार तब चर्चा में आई थी. जब इन्होंने एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' के 'नातू नातू' पर रील डांस करते हुए पोस्ट किया था. इस वीडियो को लगभग 23 मिलियन व्यूज मिले थे.
यहां देखें मां-बेटे की अन्य रील
अन्य खबरें
दिल छू लेना वाला वीडियो वायरल: नर्स का डांस थेरेपी देख लकवा मरीज थिरकने लगा
viral video: एक्सरसाइज करते हुए बुजुर्ग कपल करने लगे किस, इंटरनेट पर छाया वीडियो
Video: पत्रकार को गाली देते हुए दिखे US के राष्ट्रपति बाइडेन, कहा- सन ऑफ B***h
22 महीने के बच्चे ने मां के मोबाइल से की ऑनलाइन शॉपिग, मंगवा लिया 1.4 लाख का फर्नीचर