लखनऊ : मार्च से बंद चल रहा एमएसटी काउंटर आज से खुलेगा
- इस काउंटर पर पहले की तरह सिटी और इलेक्ट्रिक बसों के अलग-अलग रूट और दूरी के हिसाब से एमएसटी बनवाई जा सकेगी।

लखनऊ : लोग अब चारबाग बस अड्डे पर फिर से सिटी बसों की एमएसटी बनवा सकेंगे। यहां पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के कारण काउंटर बंद कर दिया गया था। गुरुवार से यह एमएसटी काउंटर फिर से खुल जाएगा। इस काउंटर पर पहले की तरह सिटी और इलेक्ट्रिक बसों के अलग-अलग रूट और दूरी के हिसाब से एमएसटी बनवाई जा सकेगी। इसके लिए सामान्य यात्रियों को पहचान-पत्र दिखाना होगा तो छात्र-छात्राओं को कोचिंग या स्कूल की आईडी देनी पड़ेगी।
पुरातत्व विभाग ने चरक फ्लाईओवर निर्माण रोक के लिए दी तहरीर, अवैध निर्माण का आरोप
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने बताया कि वर्तमान में दुबग्गा और गोमतीनगर सिटी बस डिपो में एमएसटी बन रही है। इसका तीसरा काउंटर चारबाग में बहाल किया गया है, हालांकि मासिक पास की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीएनजी सिटी बस का मासिक पास 1680 रुपये तो एसी इलेक्ट्रिक बस का मासिक पास 1920 रुपये में बनेगा। एमएसटी बनवाने पर 20% तक छूट भी जा रही है। इसके अलावा कमता स्थित अवध बस अड्डे पर भी सिटी और इलेक्ट्रिक बसों का एमएसटी काउंटर खुलेगा।
अन्य खबरें
लखनऊ न्यूज़ बुलेटिन: मुख्यमंत्री ने किया किसान कल्याण मिशन का शुभारंभ
लखनऊ में गोलियों की बरसात, मुख्तार अंसारी के गुर्गे कुख्यात अजीत लंगड़े की हत्या
लखनऊ: ऑनर किलिंग के विरोध में हुसैनी टाइगर्स ने पाक पीएम इमरान खान का फोटो जलाया
लखनऊ: योगी सरकार ने राज्य में की 'किसान कल्याण मिशन' योजना की शुरुआत
लखनऊ सर्राफा 6 जनवरी : बाजार में सोने का भाव बढ़ा, चांदी में गिरावट
लखनऊ के रास्ते में मजदूर की मौत, एंबुलेंस ने उतारा, रात भर खुले में पड़ा रहा शव