ब्रह्मांड में दिखी रहस्यमय चीज,हर 18 मिनट में दिखकर हो रहा गायब,वैज्ञानिक हैरान
- ब्रह्मांड से एक ऐसा डरावना और रहस्यमयी रेडियो सिग्नल नजर आया है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया. ये रेडियो सिग्नल प्रत्येक 18 मिनट पर आ रहे हैं जिससे वैज्ञानिक हैरान हैं. ये ऐसे रेडियो सिग्नल हैं जिसे अब तक वैज्ञानिकों ने कभी नहीं देखा है.

अंतरिक्ष की दुनिया में वैज्ञानिक एक के बाद एक कमाल कर रहे हैं. वहीं इनदिनों एक अंतरिक्ष पर हो रही एक हलचल ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है. दरअसल ब्रह्मांड से एक ऐसा डरावना और रहस्यमयी रेडियो सिग्नल नजर आया है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया. ये रेडियो सिग्नल प्रत्येक 18 मिनट पर आ रहे हैं जिससे वैज्ञानिक हैरान हैं. ये ऐसे रेडियो सिग्नल हैं जिसे अब तक वैज्ञानिकों ने कभी नहीं देखा है. वैज्ञानिक इसकी पहचान का दूर-दूर तक कोई अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं.
वैज्ञानिक शुरुआत में इसे एलियन मानकर चिंता में पड़ गए थे, लेकिन फिर यह सही साबित नहीं हुआ. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह न्यूट्रान स्टार या फिर एक सफेद तारे का अवशेष हो सकता है. इसका चुंबकीय क्षेत्र बहुत ज्यादा शक्तिशाली है या फिर ये कोई पूरी तरह से अलग चीज भी हो सकती है. यह हर घंटे में तीन बार भारी मात्रा में रेडियो ऊर्जा फेंक रही है.
Petrol Diesel Rate 28 January: लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, कानपुर, आगरा में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
2018 में देखा गया पहली बार
इस स्पेस ऑब्जेक्ट को सबसे पहले मार्च, 2018 में देखा गया था. वैज्ञानिकों ने बताया कि जब ये ऑब्जेक्ट रेडियो सिग्नल छोड़ते हैं, उस समय यह धरती से आसानी से देखी जाने वाली सबसे चमकीली रेडियो तरंग बन जाती हैं. यह एक तरह के खगोलीय लाइट हाउस की तरह से दिखाई देता है. वैज्ञानिकों ने पाया कि ऑब्जेक्ट तरंगों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में ऊर्जा भी छोड़ रहा है.
लगातार नजर रख रहे हैं वैज्ञानिक
ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक डॉक्टर नताशा हर्ले वाल्कर के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के दल ने इस बेहद रहस्ययम ऑब्जेक्ट की खोज की है. हर्ले-वॉल्कर का कहना है, यह वस्तु इस तरह दिखती और गायब होती है, जैसे किसी ने समय तय कर रखा हो. उनका कहना है कि शोध के दौरान जब हमने इस पर लगातार नजर रखी तो पता चला कि यह अब तक की सबसे अलग प्रकार की अंतरिक्षीय वस्तु है.
काफी ज्यादा है चमकीला
हर्ले वाल्कर ने बताया कि यह हमारी धरती से महज 4000 प्रकाशवर्ष दूर है. यह हमारी आकाशगंगा के ठीक पीछे है. यह अल्ट्रा लांग पीरियड मैगनेटर से मेल खाता है. किसी ने इसकी सीधे तौर पर खोज की अपेक्षा नहीं की थी, क्योंकि हमें इस बात का अनुमान नहीं था कि यह इतना ज्यादा चमकीला होगा.
अन्य खबरें
129 बच्चों का बाप बन चुका है ये शख्स, इस साल पैदा कर रहे 9 बच्चे
Video: IndiGo एयर होस्टेस ने रश्मिका मंदाना को किया कॉपी, सामी सामी पर देखें डांस
तंजानिया के किली पॉल ने भारतीय राष्ट्र गान गा कर जीता सबका दिल, Video हुआ Viral
पति ने सांप दिखाकर पत्नी के साथ किया Prank, Video देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी