दमकल विभाग में फायरमैन की कमी होगी दूर, जनवरी के अंत में मिलेंगे 100 फायरमैन
- लखनऊ में दमकल विभाग लंबे समय से फायरमैन की कमी से जूझ रहा था. लेकिन अब दमकल विभाग में फायर मैन की कमी को पूरी कर दिया गया है. दरअसल, हाल ही में लखनऊ के दमकल विभाग में कुल 100 फायरमैन शामिल हुए हैं.

लखनऊ:लखनऊ में दमकल विभाग लंबे समय से फायरमैन की कमी से जूझ रहा था. लेकिन अब दमकल विभाग में फायर मैन की कमी को पूरी कर दिया गया है. दरअसल, हाल ही में लखनऊ के दमकल विभाग में कुल 100 फायरमैन शामिल हुए हैं. वहीं, पूरे प्रदेश की बात करें तो राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के दमकल विभाग में 2500 फायरमैन के बेड़े शामिल हुए हैं. फायरमैन के बढ़ने से फाइटिंग दस्तों में हो रही जवानों की कमी भी पूरी हो जाएगी.
फायरमैन के अलावा लखनऊ के दमकल विभाग में पांच वाटर मिस्ट फायर टेंडर भी शामिल किये जाएंगे. इसके साथ ही राजधानी के बीकेटी और पीजीआइ फायर स्टेशन में खड़ी चेसिस से टेंडर बनाने के लिए एक निजी कंपनी को ठेका दे दिया गया है. तैयार की जा रहीं यह गाड़ियां 2500 लीटर से पांच हजार लीटर की होंगी. वहीं लखनऊ के अलावा इसके अलावा 36 सूबे के अन्य जनपदों में जरूरत के अनुसार वाटर मिस्ट फायर टेंडर भेजे जाएंगे.
नए संक्रमण के बीच ब्रिटेन से लौटे 34 नागरिकों को तलाश रहा स्वास्थ्य विभाग
बता दें कि वर्तमान में लखनऊ के दमकल विभाग में जहां फायरमैन की संख्या केवल 172 है तो वहीं लीडिंग फायरमैन की संख्या 40 है. इसके साथ ही विभाग में चालक की संख्या 56, सेकेंड अफसर की संख्या 6 और फायर स्टेशन अफसर की संख्या 8 है. इस बारे में बात करते हुए चीफ फायर अफसर कुमार सिंह ने बताया कि नए फायरमैन के शामिल होने से विभाग में जल्द ही स्टाफ की कमी पूरी हो जाएगी. कम स्टाफ के कारण पहले काफी दिक्कतें होती थीं. अब नई योजनाओं के जरिए फायर फाइटिंग के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम भी आसानी से होगा.
अन्य खबरें
लखनऊ विश्वविद्यालय में इडब्ल्यूएस कोटे से होगा 10 फीसदी प्रवेश
लखनऊ सर्राफा 26 दिसंबर : बाजार में सोने का भाव बढ़ा, चांदी में गिरावट
पेट्रोल डीजल आज 26 दिसंबर का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
लखनऊ PGI इलाके में अज्ञात लोगों ने JCB मशीनों के साथ ढहा दिया मैरिज लॉन