अंदर से ऐसे दिखता है नीता अंबानी का लग्जरी 'एंटीलिया', Photo देख उड़ जाएंगे होश

Ruchi Sharma, Published on: Sat, 19th Feb 2022, 4:52 PM IST
बता दें कि भारत 40 साल बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सत्र 2023 की मेजबानी करेगा. समिति में भारत की प्रतिनिधि नीता अंबानी ने इसे देश की ओलंपिक महत्वाकांक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम करार दिया. भारत 1983 के बाद पहली बार सत्र की मेजबानी करेगा। सत्र का आयोजन नए और आधुनिक जियो विश्व कन्वेंशन सेंटर में होगा. भारत को इस प्रक्रिया के दौरान वोटिंग में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों से अपनी बोली के पक्ष में एतिहासिक 99 प्रतिशत वोट मिले. बीजिंग में हुए सत्र के दौरान 75 सदस्यों ने भारत की दावेदारी का समर्थन किया.
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल जितनी आलीशान है उतना ही आलीशान उनका घर भी है. मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं, आकाश, ईशा, और अनंत अंबानी. मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मुंबई में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं. इस घर का नाम एक प्राचीन द्वीप एंटीलिया के नाम पर रखा गया है. 27 मंजिला उनके इस घर में दुनिया की सबसे आधुनिक और लग्जरी सुविधाएं है.
करीब 2 बिलियन डॉलर की लागत में बना यह घर 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इसका निर्माण 2006 में शुरू हुआ था और 2010 में बनकर तैयार हुआ. मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ इसमें 2012 में शिफ्ट हुए थे. यह आलीशान घर 7 स्टार होटल को भी टक्कर देता है. मुकेश अंबानी के एंटीलिया की लंबाई 568 फीट है और इसमें 27 फ्लोर हैं. ये घर इतना मजबूत है कि 8 रिक्टर स्केल की तीव्रता के भूकंप को भी झेल सकता है. आईए आपको इसकी एक झलक दिखाते हैं.
पिछले कुछ वर्षों में, अंबानी परिवार ने मुंबई इंडियंस की 10वीं वर्षगांठ से लेकर 2018 में अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी तक कई विशेष अवसरों के लिए एंटीलिया के दरवाजे खोले गए.
इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल से लेकर सिनेमा हॉल तक सबकुछ मौजूद हैं. आपने एंटीलिया की बाहर की तस्वीरें कई बार देखी होंगी लेकिन इस खूबसूरत घर के अंदर का नजारा देखकर आप दंग रह जाएंगे.
अंबानी का पूरा परिवार एंटीलिया की ऊपरी 6 मंजिलों में रहता हैं. जहां हर सुविधा मौजूद है और ये 6 मंजिल अंबानी परिवार की हर सुख सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
बता दें कि भारत 40 साल बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सत्र 2023 की मेजबानी करेगा. समिति में भारत की प्रतिनिधि नीता अंबानी ने इसे देश की ओलंपिक महत्वाकांक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम करार दिया. भारत 1983 के बाद पहली बार सत्र की मेजबानी करेगा। सत्र का आयोजन नए और आधुनिक जियो विश्व कन्वेंशन सेंटर में होगा. भारत को इस प्रक्रिया के दौरान वोटिंग में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों से अपनी बोली के पक्ष में एतिहासिक 99 प्रतिशत वोट मिले. बीजिंग में हुए सत्र के दौरान 75 सदस्यों ने भारत की दावेदारी का समर्थन किया.
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |