Viral Video: पंडित जी ने दूल्हे से पूछा, बताओ-सबसे बड़ा नशा क्या है? जवाब सुनकर लगने लगे ठहाके

Atul Gupta, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 9:48 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक पंडित जी दूल्हे से पूछते हैं कि बताओ सबसे बड़ा नशा क्या है? दूल्हा एक पल रूककर ऐसा जवाब देता है कि लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
दूल्हा दुल्हन के शादी का वीडियो (फोटो-सोशल मीडिया)

भारतीय शादियों की सबसे खास बात ये होती है कि इसमें होने वाली मस्ती-मजाक. साले-सालियों का मजाक. ससुर-समधन का मजाक, जीजा-साली का मजाक, यार-दोस्तों का मजाक और फिर भी कम पड़ जाए तो पंडित जी का मजाक. शादी विवाह में अक्सर पंडित जी भी मजाक करते हैं ताकि फेरों तक बोरिंग हो रही शादी में कुछ हंसी का तड़का लगाकर लोगों की नींद खोली जाए और माहौल में कुछ रंग जमाया जाए. ऐसे ही एक पंडित जी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पंडित जी दूल्हे से मजाक मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

पंडित जी दूल्हे से पूछते हैं कि बताओ सबसे बड़ा नशा क्या है? दूल्हा समझ नहीं पाता और पंडित जी से पूछता है क्या नशा? पंडित जी कहते हैं हां, बताओ इस दुनिया में सबसे बड़ा नशा क्या है? एक पल रुकने के बाद दूल्हा कहता है खाना..दूल्हे का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग और दुल्हन हंसने लगती है. इसपर पंडित जी कहते हैं ये कैसा नशा है, आपने खाना खाया और नशा खत्म. फिर वो वीडियो खत्म होता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kalyani_life नाम के पेज पर शेयर किया गया है जिसका कैप्शन है. फॉर फूडीज, टैग देम. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं फूडी. वहीं एक और यूजर ने लिखा ये सच्चा आदमी है, बिलकुल सच्चा जवाब दिया है. ज्यादातर लोगों ने वीडियो पर लॉफिंग इमोजी लगाई है.

ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जब पंडित जी दूल्हे से वचन दिलवा रहे थे. पंडित जी ने कहा बोलो जब रूठेगी तो मैं मनाऊंगा. इसपर दूल्हा बोला-अच्छा आप मनाएंगे, इस जवाब पर सब लोग ठहाके मारकर हंसने लगे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें