डाकघर सेवा केंद्र पर 9 सितंबर से पासपोर्ट आवेदन होंगे शुरू, अपॉइंटमेंट ऑनलाइन

Smart News Team, Last updated: Sat, 5th Sep 2020, 5:08 PM IST
  • क्षेत्रीय कार्यालय पासपोर्ट लखनऊ से जुड़े डाकघर सेवा केन्द्र 9 सितंबर से फिर से खुल जाएंगे. इन सर्विस सेंटरों से नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के साथ पुरान पासपोर्ट के लिए आवेदन भी करने की सुविधा मिलेगी.
भारतीय पासपोर्ट

लखनऊ: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से जुड़े पोस्ट ऑफिस सेवा केन्द्रों से आवेदन फिर शुरू होने जा रहा है. नौ सितम्बर से इन केन्द्रों में पासपोर्ट आवेदन संबंधित प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

जानकारी के मुताबिक कोरोना के कारण अब तक बंद रहे क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के डाक घर सेवा केन्द्र 9 सितंबर से खुल जाएंगे. इनमें पासपोर्ट कार्यालय के झांसी, अयोध्या, प्रयागराज, देवरिया, उन्नाव, बलिया, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर और रायबरेली के पोस्ट ऑफिस सेवा केन्द्र शामिल हैं. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय खुलने संबंधी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों में इच्छुक स्थानीय आवेदक अपने पासपोर्ट आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल http://passportindia.gov.in पर अपना अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं.

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर CM योगी, महंत अवेद्यनाथ की श्रद्धाजंलि सभा में शामिल

आपको बता दें आवेदकों को इसके बाद कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित दिन और समय पर केन्द्र में उपस्थित होना होगा. आवेदकों को अपने साथ सफेद पृष्ठभूमि वाले दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, एआरएन शीट और अन्य आवश्यक मूल दस्तावेज व उनकी एक एक छाया प्रति लाना जरुरी होगा. पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि इन केन्द्रों में केवल नये आवेदन और पुराने पासपोर्ट को रिन्यू कराने के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें