Year Ender 2021: इस साल पावरी और बचपन का प्यार जैसे इन 8 वीडियो ने मचाया तहलका
- साल 2021 में कई वीडियो खूब देखे गए हैं जबरदस्त वायरल हुए. सोशल मीडिया पर इन वीडियो को खूब शेयर किया है. पावरी हो रही है, बचपन का प्यार जैसे कई वीडियो हैं जिसने इस साल इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. आइये नजर डालते हैं 2021 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे और वारल हुए Videos पर.

सबसे पहले बात करें साल 2021 की तो, यह साल सभी के लिए बेहद चुनौतिपूर्ण रहा. इसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. करोनावायरस और इससे संबंधित चीजों से हम आज भी जूझ रहे हैं. आज भी इस महामारी के कारण हम सभी घर पर ही हैं. लेकिन कोरोना के कारण भले ही लोग घर पर रहें लेकिन उनका मनोरंजन कम नहीं हुआ. घर पर रहने के कारण सोशल मीडिया और इंटरनेट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हुआ. साल 2021 में ऐसे कई वीडियो देखने को मिले, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.
लोगों को ये वीडियो इतने पंसद आए कि इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. इन वीडियोज खूब लाइक्स व व्यूज बटोरे और इन्हें इंटरनेट पर जमकर वायरल किया गया. इनमें से कुछ ऐसे वीडियो थे जिसे देख हंसी रोक पाना मुश्किल था तो कुछ ऐसे भी थे जिसने दिल छू लिया. इस खबर को पढ़ने के बाद आप उन वीडियो को याद करने लगे होंगे. तो आपको दिमाग पर जोर डालने की जरूरत नहीं है. हम अभी आपकी यादें ताजा कर देते हैं. इस खबर में साल 2021 में खूब वायरल हुए और चर्चा में रहे इन वीडियो की पूरी झलक एक साथ आप यहां इस खबर में देख सकते हैं.
Viral Video: मंडप पर दुल्हन ने पूछा-शादी क्यों करना चाहते हो? दूल्हे ने बोला सच
देखें साल 2021 के टॉप वायरल वीडियो:
1. पावरी हो रही है- पाकिस्तान की दाननीर मोबीन की छोटी सी वीडियो क्लिप 'हमारी पावरी हो रही है' साल 2020 में सामने आई थी. लेकिन जब भारत के संगीतकार यशराज मुखाते ने इसका मैशअप बनाया तो इस साल ये वीडियो खूब वायरल हुआ.
2. बचपन का प्यार- छत्तीसगढ़ के सरदेव डिर्डो नाम के छोटे से बच्चे ने ' 'जाने मेरी जानेमन बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' स्कूल में गाया था. लेकिन ये इतना वायरल हुआ कि इसने सहदेव को स्टार बना दिया. रैपर बादशाह को ये वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने सहदेव के साथ बचपन का प्यार गाने को रिलीज किया.
3. श्वेता आपका माइक चालू है- श्वेता नाम की एक लड़की अपने जूम कॉल के दौरान अपना माइक्रोफोन को म्यूट करना भूल गई थी. कॉल के दौरान ही लड़की एक लड़के की कुछ निजी जानकारी साझा करती देती है, जिसने उसे इसे गुप्त रखने के लिए कहा था. तभी कोई कहता है, श्वेता आपका माइक चालू है.
4. लाइव स्ट्रीम के दौरान डॉ केके अग्रवाल अपनी पत्नी गए
Please don't attend your wife's call when you are going live on social media 😂
— THE BONE DOCTOR OF J&K Dr Vikas Padha🇮🇳 (@DrVikasPadha) January 27, 2021
Dr KK Aggarwal , Senior Cardiologist and National President IMA 👇#MedTwitter pic.twitter.com/SP2naZqu8F
5.पीपीई किट में डॉक्टरों ने कोविड मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए किया डांस
6.लॉकडाउन से पहले शराब की दुकान बंद के दौरान शराब की तुलना वैक्सीन से करने वाली दिल्ली की आंटी
#WATCH Delhi: A woman, who has come to purchase liquor, at a shop in Shivpuri Geeta Colony, says, "...Injection fayda nahi karega, ye alcohol fayda karegi...Mujhe dawaion se asar nahi hoga, peg se asar hoga..." pic.twitter.com/iat5N9vdFZ
— ANI (@ANI) April 19, 2021
7. जूम कॉल के दौरान पत्नी ने की पति को किस करने की कोशिश
Zoom call .....so funny 😄 😄😄pic.twitter.com/6SV62xukMN
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 19, 2021
8. रेमडेसिविर को रेमो डिसूजा कहा जाता है
अन्य खबरें
ट्विटर पर भी टिकटॉक व इंस्टाग्राम रील जैसी बना पाएंगे वीडियो,जल्दी आएगा नया फीचर
इंसानियत सबसे ऊपर: कुत्तों के हमले घायल बंदर को CPR देकर बचाया, Video वायरल
Viral Video: स्क्रैप कार के इंजन से बना डाला हेलिकॉप्टर, टेक ऑफ देखने उमड़ी भीड़
Video: विदाई के वक्त बजने लगा 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल', फिर हुआ कुछ ऐसा