पुलिस स्मृति दिवस: सीएम योगी ने शहीद पुलिस कर्मियों को दिया श्रद्धांजलि

Smart News Team, Last updated: Thu, 22nd Oct 2020, 12:47 AM IST
  • सीएम योगी ने पुलिस स्मृति दिवस पर लखनऊ में 122 शहीदों के परिवारीजनों में 26 करोड़ रुपये वितरित किया गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों के परिवार को सम्मानित किया गया.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी पुलिस स्मृति दिवस के पर बुधवार को कानपुर के बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों के परिवार को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सीएम ने नौ शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारीजनों को भी सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर के बिकरू कांड में शहीद पुलिस कर्मियों को 50 लाख के बजाय एक करोड़ रुपए दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों में कानून का डर पैदा करना सरकार की प्राथमिकता है.

योगी सरकार ने दिया 31,227 शिक्षकों के स्कूल आवंटन का आदेश, 28 तक काउंसलिंग

सीएम योगी ने कोरोना से जंग लड़ने में पुलिस के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में महिला पुलिस के 3786 पदों का अलग से सृजन किया गया है. इस मौके पर 122 शहीदों के परिवारीजनों में 26 करोड़ रुपये वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 मार्च 2017 से अब तक पुलिस मुठभेड़ में 125 कुख्यात अपराधी मारे गए और 900 से अधिक घायल हुए हैं. दुर्दांत अपराधी मारे गए या फिर जेल भेजे गए. वहीं राज्य में पुलिस के 13 जवान शहीद भी हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी जगह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 21 थाने और नौ नई पुलिस चौकियों का निर्माण किया है. 34,217 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई और उनकी संपति जब्त हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें