प्रपोज डे 2021: इन रोमांटिक मैसेज से करें अपने वैलेंटाइन को विश

Smart News Team, Last updated: Sun, 7th Feb 2021, 3:12 PM IST
  • वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है. रोज डे से इस हफ्ते की शुरूआत होती है. ऐसे में रोज डे के अगले दिन प्रपोज डे होता है. लवर्स इस दिन अपने दिल की बात पार्टनर से कह सकते हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए इन मैसेज के जरिए अपने पार्टनर को विश कर सकते हैं.
प्रपोज डे पर ऐसे करें विश

फरवरी साल का वो महीना है जब हवाओं में भी खुमारी और प्यार का असर देखने को मिलता है. वैलेंटाइन वीक की शुरूआत आज यानी 7 फरवरी से हो चुकी है. रोज डे के अगले दिन यानी 8 फरवरी को कपल्स प्रपोज डे सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन एक दूसरे से कपल्स वादा करते हैं कि सुख और दुख में पूरी उम्र एक-दूसरे का साथ देंगे. प्रपोज डे के दिन गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और अपने दिल की बात कहते हैं. हालांकि दिल की बात कहने के लिए हर किसी को एक क्रिएटिव तरीके की जरूरत होती है. आपके वैलेंटाइन ने अगर रोज डे पर फूलों को स्वीकार कर लिया है तो प्रपोज डे के दिन उन्हें इन रोमांटिक मैसेज के जरिए अपने दिल की बात कहें.

1. मुझे इन राहों में साथ चाहिए तेरा

तन्हाइयों में हाथ चाहिए तेरा

खुशियों से भरे इस संसार में प्यार चाहिए तेरा

2. आप की खुशी रब से मांगते हैं,

आपकी हंसी दुआओं में मागते हैं,

क्या मांगे आपसे सोचते हैं,

उम्र भर की चलो आप से मोहब्बत मांगते हैं.

3. हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाजत दे दो,

हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाजत दे दो,

हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में,

या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाजत दे दो.

4. ये दुनियां के तमाम चेहरे

तुम्हें गुमराह कर देंगें..

तुम बस मेरे दिल में रहो,

यहा कोई आता जाता नहीं…

 

5. हमे जरूरत नहीं किसी अलफाज की 

प्यार तो चीज है बस एहसास की

पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता

लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की.

 

6. दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,

जिंदगी की सारी खुशिंया तुझे दे दूं.

दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का.

तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दूं.

 

7. कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,

मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..

 

प्रपोज डे के दिन अगर चाहिए हां में जवाब तो अपनाएं ये बेहतरीन तरीकें

 

 

 

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें