Ramadan 2021: यूपी के बड़े शहरों में 1 मई का रोजा समय, इफ्तार टाइम टेबल
- उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली एवं नोएडा में शनिवार 1 मई के लिए इफ्तार का टाइम टेबल यहाँ से जान सकते है.
लखनऊ. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान का आज यानी 1 मई को 18वां रोजा रखा गया है. रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे पवित्र माना जाता है. इस महीने में कुरान को अधिक समय तक पढ़ना नेकी का काम बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि रोजा रखने से आत्मा की शुद्धि, अल्लाह की तरफ ध्यान केंद्रित और कुर्बानी का अभ्यास होता है. रोजेदार के लिए सेहरी और इफ्तार दोनों बहुत अहमियत रखते है. रोजा रखने वाले को सुबह सूरज निकलने से पहले सेहरी करते है और शाम को सूरज डूबने के बाद रोजा इफ्तार होता है.
रमजान के महीने में अलग-अलग स्थानों पर सेहरी और इफ्तार का समय प्रतिदिन अलग-अलग रहता है. यूपी के प्रमुख शहरों राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली एवं नोएडा में शनिवार 1 मई के लिए इफ्तार का टाइम टेबल नीचे दिया गया है.
कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट संग अपनाएं ये तरीके, मिलेगा फायदा
लखनऊ में 1 मई शनिवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 41 मिनट,
आगरा में 1 मई शनिवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 53 मिनट,
कानपुर में 1 मई शनिवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 43 मिनट,
मेरठ में 1 मई शनिवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 57 मिनट,
वाराणसी में 1 मई शनिवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 30 मिनट,
लखनऊ में कोरोना का कहर! 24 घंटे में मिले 3998 कोविड मरीज, 37 की मौत
गाजियाबाद में 1 मई शनिवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 58 मिनट,
मुरादाबाद में 1 मई शनिवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 51 मिनट,
प्रयागराज (इलाहाबाद) में 1 मई शनिवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 35 मिनट,
गोरखपुर में 1 मई शनिवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 31 मिनट,
बरेली में 1 मई शनिवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 49 मिनट,
नोएडा में 1 मई शनिवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 58 मिनट
अन्य खबरें
18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण आज से शुरू, जानें डिटेल्स
बिहार से मुंबई और गुजरात के लिए 12 जोड़ी ट्रेनों को बढ़ाया गया, जानें टाइम टेबल