Ramadan 2021: यूपी के बड़े शहरों में 2 मई का रोजा समय, इफ्तार टाइम टेबल
- उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली एवं नोएडा में रविवार 2 मई के लिए इफ्तार का टाइम टेबल यहाँ से जान सकते है.
लखनऊ. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान का आज यानी 2 मई को 19वां रोजा रखा गया है. ऐसा माना जाता है कि रमजान के पाक महीने में सूरज की गर्मी में रोजा रखने वालों के गुनाफ माफ हो जाते है और उनका मन पवित्र हो जाता है. साथ ही सारे बुरे ख्याल भी मन से दूर हो जाते है. रमजान में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक बिना कुछ खाये या पीये रोजा रखा जाता है. रोजेदार को सुबह सूर्योदय से पहले सहरी करके शाम को सूर्यास्त के बाद रोजा इफ्तार करना होता है.
रमजान के महीने में अलग-अलग स्थानों पर सेहरी और इफ्तार का समय प्रतिदिन अलग-अलग रहता है. यूपी के प्रमुख शहरों राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली एवं नोएडा में रविवार 2 मई के लिए इफ्तार का टाइम टेबल नीचे दिया गया है.
Ramadan 2021: यूपी के प्रमुख 10 शहरों में 2 मई सेहरी खत्म का टाइम टेबल
लखनऊ में 2 मई रविवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 41 मिनट,
आगरा में 2 मई रविवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 54 मिनट,
कानपुर में 2 मई रविवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 43 मिनट,
मेरठ में 2 मई रविवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 58 मिनट,
वाराणसी में 2 मई रविवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 31 मिनट,
बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 2 मई रमजान सेहरी खत्म टाइम
गाजियाबाद में 2 मई रविवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 59 मिनट,
मुरादाबाद में 2 मई रविवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 52 मिनट,
प्रयागराज (इलाहाबाद) में 2 मई रविवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 35 मिनट,
गोरखपुर में 2 मई रविवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 31 मिनट,
बरेली में 2 मई रविवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 50 मिनट,
नोएडा में 2 मई रविवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 58 मिनट
अन्य खबरें
CBSE बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट की डेट की रिलीज, जानें कब आएगा परिणाम
CM योगी का यूपी के मजदूरों को तोहफा, सभी को मिलेगा 2 लाख का सुरक्षा बीमा