Ramadan 2021: यूपी के प्रमुख 10 शहरों में 27 अप्रैल इफ्तार समय टाइम टेबल

Smart News Team, Last updated: Tue, 27th Apr 2021, 8:31 AM IST
  • उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली एवं नोएडा में मंगलवार 27 अप्रैल के लिए इफ्तार का टाइम टेबल यहाँ से जान सकते है.
Ramadan 2021: यूपी के प्रमुख 10 शहरों में 27 अप्रैल इफ्तार समय टाइम टेबल

लखनऊ. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान का आज यानी 27 अप्रैल को 14वां रोजा रखा गया है. रमजान के इस पवित्र महीने में पढ़ी जाने वाली फर्ज नमाजों का सवाब 70 गुना बढ़ जाता है. आम दिनों में एक के बदले 10 नेकियां मिलती है. लेकिन रमजान में रोजा रखने वाले बंदों को अल्लाह एक के बदले 70 नेकियां देता है. रोजा रखने वालों के लिए सेहरी और इफ्तार दोनों बहुत अहमियत रखते है. रोजेदार सुबह सूरज निकलने से पहले सेहरी करते है और शाम को सूरज डूबने के बाद रोजा इफ्तार होता है.

रमजान के महीने में अलग-अलग स्थानों पर सेहरी और इफ्तार का समय प्रतिदिन अलग-अलग रहता है. यूपी के प्रमुख शहरों राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली एवं नोएडा में मंगलवार 27 अप्रैल के लिए इफ्तार का टाइम टेबल नीचे दिया गया है.

Ramadan 2021: यूपी के प्रमुख 10 शहरों में 27 अप्रैल सेहरी खत्म का टाइम टेबल

लखनऊ में 27 अप्रैल मंगलवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 38 मिनट,

आगरा में 27 अप्रैल मंगलवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 51 मिनट,

कानपुर में 27 अप्रैल मंगलवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 40 मिनट,

मेरठ में 27 अप्रैल मंगलवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 55 मिनट,

वाराणसी में 27 अप्रैल मंगलवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 28 मिनट,

बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 27 अप्रैल रमजान सेहरी खत्म टाइम

गाजियाबाद में 27 अप्रैल मंगलवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 56 मिनट,

मुरादाबाद में 27 अप्रैल मंगलवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 49 मिनट,

प्रयागराज (इलाहाबाद) में 27 अप्रैल मंगलवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 33 मिनट,

गोरखपुर में 27 अप्रैल मंगलवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 28 मिनट,

बरेली में 27 अप्रैल मंगलवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 47 मिनट,

नोएडा में 27 अप्रैल मंगलवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 55 मिनट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें