रियल टॉम एंड जेरी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, देखें वायरल वीडियो
- टॉम एंड जेरी कार्टून सिरीज (tom and jerry series) हमारे बचपन में सबसे पसंदीदा कार्टून्स में रहा है. बिल्ली और चूहे की जोड़ी का ये खेल आज भी हमारा मनोरंजन करता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रियल टॉम एंड जेरी के सभी कैरेक्टर्स दिखाई दे रहे हैं.

टॉम एंड जेरी कार्टून में भले ही आपने चूहे और बिल्ली को लड़ते देखा होगा लेकिन क्या उनके सभी कैरेक्टर्स को उनकी तरह ही शरारत करते हुए देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपको भी टॉम एंड जेरी के सभी कार्टून जानवरों की फाइट याद आ जाएगी. इस वीडियो को देखने के बाद आप पॉपुलर कार्टून 'टॉम एंड जेरी' को जरूर याद करेंगे. ये वीडियो देखने के बाद आपको बड़ा ही मजा आने वाला है.
PetsOne.Pk नाम के एक फेसबुक पेज ने ये क्लिप पोस्ट की है. वीडियो में एक बिल्ली, चूहे और एक कुत्ते की शरारती हरकतों को दिखाया गया है और कार्टून वाले टॉम एंड जेरी से कोरिलेट किया है. जो हमें हमें सबसे फेमस शो की याद दिलाती है. इस ट्रेंडिंग वीडियो में एक चूहे और बिल्ली की फाइट तो है ही. लेकिन बॉब की तरह रोल करने वाला एक कुत्ता भी है. इसमें एक कुत्ता और बिल्ली सेम टॉम और बॉब की तरह ही फाइट कर रहे हैं. कार्टून में हम देखते हैं कि टॉम की पूंछ में कभी आग लग जाती है तो कभी वो एक पाइप में घुस जाता है और पियानो भी बजाता है. इसी तरह इस वायरल वीडियो में भी रियल टॉम के साथ ये सारी चीजें होती है.
यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए हैं. टॉम एंड जेरी के कैरेक्टर्स के रियल लाइफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. जब से पोस्ट किया गया है उसके बाद से, वीडियो को 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही क्लिप पर 1,500 से अधिक कमेंट्स और हजारों लाइक्स मिले हैं.
अन्य खबरें
यूपी में 14 जनवरी से 100 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे सरकारी ऑफिस, आदेश जारी
रांची: कांके में जमीन कारोबारी पर अपराधियों ने की गोलीबारी, रिम्स में भर्ती
जयपुर से शेखावाटी-गंगानगर के बीच जल्द शुरू होगी लग्जरी बस, जानें जरूरी जानकारी
डांस करके ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान, इंटरनेट पर बना स्टार