Russia Ukraine Conflict: युद्ध के बीच टिंडर पर यूक्रेनी लड़कियों पर लाइन मार रहे रूसी सैनिक

Atul Gupta, Last updated: Fri, 25th Feb 2022, 9:43 PM IST
  • एक तरफ रूसी सैनिक यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं दूसरी तरफ दिलफेंक रूसी सैनिक टिंडर पर प्रोफाइल बनाकर यूक्रेनी लड़कियों को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं.
टिंडर पर लड़कियां ढूढ़ रहे रूसी सैनिक (फोटो- सोशल मीडिया)

एक तरफ जहां रूस और यूक्रेन के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है वहीं दूसरी तरफ आशिक मिजाज रूसी सैनिक टिंडर पर यूक्रेन की लड़कियां पटाने में बिजी हैं. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन में घुसे रूसी सैनिक एक से बढ़कर एक गन के साथ अपनी फोटो टिंडर पर डाल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक टिंडर पर इन दिनों कई सारी ऐसी प्रोफाइल देखी जा रही है जिन्होंने हाथ में गन लिया हुआ है या फौजी वर्दी में हैं. एक बात जो पूरी दुनिया में मानी जाती है कि लड़कियों को वर्दी वाले मर्द ज्यादा पसंद आते हैं सो यूक्रेनी लड़कियां रूसी फौजियों से बात कर रही हैं, हालांकि वो इस बात से अनजान हैं कि टिंडर पर दिखने वाला वो शख्स जो वर्दी में दिखाई दे रहा है वो दरअसल रूसी सेना का जवान है.

दिशा साइनीलनीकोव के मुताबिक वो कीव में रहती हैं लेकिन कीव में रूसी आक्रमण के चलते उन्होंने अपनी लोकेशन कैरकीव कर दी है क्योंकि उनके एक दोस्त ने बताया कि रूसी सैनिक टिंडर पर आ गए हैं. दिशा ने बतााया कि पिछले दिनों उन्हें टिंडर पर एक शख्स मिला जिसका नाम एंड्री था जो 31 साल का था. दिशा के मुताबिक एंड्री से उसकी टिंडर पर मुलाकात हुई और दोनों ने एक दूसरे को मैसेज भेजा. दिशा के मुताबिक एंड्री ने फुल कॉम्बेट गियर पहने, हेलमेट लगाए और हाथ में राइफल लिए फोटो टिंडर पर डाली थी.

दिशा के मुताबिक जब उसने एंड्री से पूछा कि वो आर्मी में क्या करता है तो उसने बताया कि वो इंजीनियर है और कई बार कैरकीव जा चुका है. इस बीच दिशा ने उससे पूछा कि क्या वो रूस का सैनिक है तो उसने रिप्लाई किया उप्प्पस. दिशा के मुताबिक इन दिनों टिंडर पर ज्यादातर लड़कों की प्रोफाइल ऐसी आ रही है जिन्होंने हाथ में गन लिया हुआ है या फिर वो राइफल लिए हुए है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें