Video: आसमान समझकर बिल्डिंग के शीशे से टकरा गए पक्षी, हो गई 34 पक्षियों की मौत

Ruchi Sharma, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 3:50 PM IST
  • गुजरात के सूरत में बैंक की बिल्डिंग के शीशे से टकराकर 34 पक्षियों की मौत हो गई. घटना बैंक के CCTV में कैद हो गई. जिसमें एक साथ 34 पक्षी ऊपर से गिरते देखे जा सकते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आसमान समझकर बिल्डिंग के शीशे से टकराने से 34 पक्षियों की मौत

गुजरात के सूरत में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां बैंक की बिल्डिंग के शीशे से टकराकर 34 पक्षियों की मौत हो गई. घटना बैंक के CCTV में कैद हो गई. जिसमें एक साथ 34 पक्षी ऊपर से गिरते देखे जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग पर रिफ्लेक्टिव शीशे लगे थे, जिसमें आसमान का रिफ्लेक्शन दिख रहा था. आसमान समझकर पक्षी शीशे से तेज रफ्तार से टकरा गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस हादसे में कुल 34 विदेशी पक्षियों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक सूरत में एक कोऑपरेटिव बैंक के शीशे से पक्षियों के झुंड के टकराने से 34 पक्षियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इमारत में लगे शीशे के कारण पक्षी भ्रमित हो गए और टकराने से मर गए. जीवदया संस्था ने सभी पक्षियों को शव को अपने कब्जे में ले लिया है. ये पक्षी प्रवासी पक्षी रोजी स्टर्लिंग थे, जो इस मौसम में हर साल विदेश से आते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बिल्डिंग के नीचे कई पक्षी गिरे हुए दिखाई दे रहे है. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार दोपहर घटी. दोपहर के समय पक्षियों का पूरा झुंड इमारत के शीशे की ऊंचाई से टकरा गया. इसी दौरान इमारत में ज़ोर से आवाज़ आई. बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों ने बाहर आकर देखा तो होश उड़ गए. बाहर बहुत सारे पक्षी जमीन पर पड़े थे.

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

वीडियो देखकर लोगों ने इस घटना पर दुख जताया है. एक यूजर ने लिखा कि 'बहुत गंभीर ... चिंताजनक. इसके लिए देश कि संसद ने कानून बनाना चाहिए. क्योकि ये धरती सबकी है, घटना पर विचार किया जाना चाहिए'. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि 'इन बेकसूर बेजूबानों के लिए क्या कुछ नहीं कर सकते हम अगर दोबारा ऐसा कुछ हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा इसका?' जबकि एक तीसरे यूजन ने लिखा कि 'दुःखद , प्रशासन संज्ञान ले.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें