सपा संरक्षक मुलायम सिंह की फिर बिगड़ी तबीयत, लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती
- लखनऊ. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत आज एक बार फिर बिगड़ गई है. जिसके बाद उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मुलायम को पेट में दर्द और पेशाब में संक्रमण की थी समस्या.

लखनऊ.उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 80 साल के मुलायम सिंह यादव पिछले कई महीनों से लगातार बीमार चल रहे हैं. पेट की समस्या से ये लगातार पीड़ित है. इससे पहले भी उन्हें पेट में सूजन और दर्द होने की समस्या पर मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, एक बार फिर तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
मेदान्ता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने जानकारी देते हुए कहा कि मुलायम सिंह के पेट में दर्द होने लगा है. उन्हें अस्पताल लाया गया था. यहां भर्ती कर कोरोना टेस्ट कराया गया. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुलायम का अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट भी कराया गया है. उनको पेशाब में संक्रमण की समस्या है. इसका इलाज चल रहा है. अभी उनको दो दिनों तक यहां रखा जाएगा. कई और जांचे की जाएंगी उसके बाद उन्हें अस्पताल से छोड़ा जाएगा.
डॉक्टरों को जांच में पाया है कि बड़ी आंत में समस्या है. कोलोनोस्कोपी करके साफ किया गया
अन्य खबरें
लखनऊ: 3 ठग कोरोना पॉजीटिव, गिरफ्तारी में शामिल 14 साइबर सेल पुलिस क्वारंटाइन
टैगोर और जानकी बल्लभ शास्त्री के साहित्य में वेदना और आत्मविश्वास एक समान
लखनऊ पहुंचे थल सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे, कर रहे नेपाल चीन सीमाओं के हालात पर चर्चा
लखनऊ के गौ आश्रय स्थल बनेंगे आत्मनिर्भर, मत्स्य पालन से आय में वृद्धि