स्पाइसजेट एयर हॉस्टेस ने प्लेन के भीतर दीपिका पादुकोण के गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 17th Jan 2022, 4:03 PM IST
  • स्पाइस जेट की एयर हॉस्टेस उमा मीनाक्षी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एयर हॉस्टेस खाली प्लेन में दीपिका पादुकोण के गाने 'झक मार के' पर डांस करती नजर आ रही है. ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. 
एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी का डांस (फोटो-सोशल मीडिया)

लखनऊ. सोशल मीडिया पर आए दिन अलग अलग तरह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. बात कहें एयर होस्टेस की तो, एयर होस्टेस के भी कई वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. खाली फ्लाइट में एयर होस्टेस का डांस करते हुए वीडियो शेयर करने का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है. एयर होस्टेट रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो जाता है. इस बीच एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें स्पाइसजेट की एयर होस्टेस खाली फ्लाइट में डांस करती नजर आ रही है.

उमा मीनाक्षी नाम की ये एयर होस्टेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘देसी बॉयज’ के गाने ‘झक मार के’ पर जोरदार डांस कर रही है. वैसे उमा आए दिन फ्लाइट में डांस करते हुए रील बनाती है और उसे इंटरनेट पर शेयर करती है. उनके डांस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद करते हैं. उमा मीनाक्षी अपने रील वीडियो के लिए काफी फेमस हैं.

राजस्थान के इस गांव में लोग नहीं बनाते दो मंजिला मकान, 700 साल के श्राप का डर आज भी कायम

दीपिका पादुकोण के इस गाने पर उमा मीनाक्षी ने बड़ी ही कूबसूरती से वीडियो बनाया है. पहले वह कार में बैठी हुई नजर आती है और गाने पर लिपसिंग करती है. इसके बाद अचानक वह खाली प्लेन में  डांस करने लग जाती है. इस दौरान उमा ने रेड कलर की स्पाइसडेट की एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म पहनी हुई है.

एक बार फिर से इस वीडियो को शेयर कर एयर होस्टेस ने यूजर्स का दिल जीत लिया. उनके रील को काफी पसंद किया जा रहा है और इंस्टाग्राम पर उमा के पोस्ट में यूजर्स के कई कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं. अब इस वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

इससे पहले हाल ही में एयर होस्टेस ने ध्वनि भानुशाली के गाने मेरे यारा और सारा अली खान के सॉन्ग हाय चकाचक पर भी डांस वीडियो बनाकर पोस्ट किया था.एयर होस्टेस उमा फ्लाइट में डांस रील बनाने को लेकर काफी फेमस हैं. वह हमेशा ट्रेडिंग सॉन्ग पर ही वीडियो बनाती है.

कपिल शर्मा का खुलासा, इस ब्रांड की शराब पीने के बाद किया गिन्नी को प्रपोज, तब जाकर बनी बात

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें