स्पाइस जेट एयर हॉस्टेस ने सारा अली खान के गाने हाय चकाचक पर किया जबर्रदस्त डांस, वीडियो वायरल

Atul Gupta, Last updated: Thu, 16th Dec 2021, 8:38 PM IST
  • स्पाइस जेट (SpiceJet) की एयर हॉस्टेस (Air Hostess) उमा मीनाक्षी (Uma Meenakshi) ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) की नई फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) के गाने हाय चकाचक (Chaka Chak) पर जबर्रदस्त डांस किया.
हाय चकाचक पर उमा मीनाक्षी का डांस (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों जबर्रदस्त ट्रेंड चल पड़ा है जहां लेटेस्ट गानों पर एयर हॉस्टेस (Air Hostess Dance)वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रही हैं और वहां से वो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की एयर हॉस्टेस के डांस वीडियो के बाद अब स्पाइस जेट (SpiceJet) की एयर हॉस्टेस ने डांस वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर आग लगा दी है. ये डांस वीडियो सारा अली खान की नई फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का हाय चकाचक (Chaka Chak) है जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan)ने बेहद खूबसूरत डांस किया है.

स्पाइस जेट की एयर हॉस्टेस उमा मीनाक्षी ने खाली प्लेन के भीतर रेड और ब्लैक कलर के यूनिफॉर्म में ए आर रहमान (AR Rahman) के गाने पर जबर्रदस्त डांस किया है. इस दौरान उमा मीनाक्षी ने इतना बेबाक डांस किया जैसे उन्हें कोई नहीं देख रहा. बिलकुल बोल्ड और बिंदास अंदाज में उमा मीनाक्षी ने हाय चकाचक गाने के इतने शानदार स्टेप्सट किए कि इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. उमा मीनाक्षी ने वीडियो पर कैप्शन लिखा है कि हाय चकाचक हूं मैं स्टिल चकाचक आफटर द फ्लाइट.

पति ने होटल में रेड मारकर आशिक संग रंगरेलियां मनाती बीवी को रंगे हाथ पकड़ा

उमा मीनाक्षी के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप इतनी खुशमिजाज हैं कि मैं आपके साथ घूमना फिरना पसंद करूंगा वहीं एक यूजर ने लिखा वाउ चकाचक. इससे पहले भी उमा मीनाक्षी ने एयरपोर्ट पर मूविंग वॉकवे के साथ साल 2012 में आई श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म इंग्लिश विंगलिश ( English Vinglish) के गाने नवराई मांझी पर डांस कर इंटरनेट पर शेयर किया था जिसके खूब पसंद किया गया था.

पति से प्रेमिका को मिलता देख पत्नी ने बीच सड़क पर की चप्पलों से धुनाई

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें