Viral: टीचर के इस सवाल पर स्टूडेंट ने लगाया गजब का दिमाग, लोग बोले-कोविड काल का न्यूटन
- सोशल मीडिया पर एक स्टूडेंट की खूब चर्चा है. स्टूडेंट ने टीचर के एक सवाल पर दिमाग लगाते हुए अजीबोगरीब जवाब दिया. स्टूडेंट के जवाब की तारीफ करते हुए लोग उसे कोविड काल का न्यूटन कह रहे हैं. आइये जानते हैं स्टूडेंट ने टीचर ने कौन से सवाल पर क्या जवाब दिया.

दुनियाभर में कोरोना महामारी पैर पसार चुका है. भारत में भी तेजी के साथ एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के कारण एक बार फिर से जिम, सिनेमाघरों, जिस सहित स्कूल-कॉलेजों पर ताला लग गया. लगभग दो सालों से बच्चे ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर एक बच्चे की खूब चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं इस बच्चे को कोविड काल का न्यूटन कहा जा रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें बच्चा टीचर से पूछे एक सवाल का अजीबोगरीब तरह से जवाब देता है. हर कोई बच्चे की हाजिर जवाबी देख उसका कायल हो गया. टीचर ने स्टूडेंट से न्यूटन का चौथा नियम पूछा. इस पर स्टूडेंट ने ऐसा जवाब दिया कि सभी हंसने पर मजबूर हो गए. बच्चे का जवाब इतना मजेदार है कि आईएएस अधिकारी अवनीश शरण भी इसके कायल हो गए और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जवाब की फोटो शेयर करते हुए बच्चे को 'कोविड काल का न्यूटन' कहा है.आप भी इस बच्चे के जवाब को देख उसके तरीके पर फिदा हो जाएंगे.
Video: 100 मोमोज खाने का चैलेंज लड़की को पड़ गया भारी, आखिरी में....
‘कोविड काल’ का न्यूटन. pic.twitter.com/5kZRckVBhP
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 4, 2022
टीचर ने छात्रों से टेस्ट में सवाल 'न्यूटन का चौथा नियम' सवाल पूछा है. जिसके जवाब में एक स्टूडेंट ने लिखा- 'जब कोरोना बढ़ता है तो पढ़ाई घटती है और जब कोरोना घटता है तब पढ़ाई बढ़ती है. अर्थात कोरोना पढ़ाई का व्युत्क्रमानुपाती होता है.' स्टूडेंट के इस अजीब और फनी जवाब का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता बल्कि उसने आगे इसका सूत्र भी लिखा है. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस फोटो को शेयर करते हुए बच्चे को कोविड काल का न्यूटन बताया है.
Video: रोते घोड़े के आंखों मे आंसू देख पसीजा लोगों का कलेजा, बोले-आजाद कर दो इसे
अन्य खबरें
Video: गिरगिट की तरह रंग बदलती है ये कार, पलक झपकाते ही काली से हो जाएगी सफेद
अपना फार्ट बेचकर हफ्ते के 37 लाख कमाने वाली मॉडल का बिजनेस बंद, ये रही वजह
Video: कार में स्वैग दिखाना युवक को पड़ा भारी, खतरनाक स्टंट से गाड़ी के उड़े परखच्चे
नवविवाहित जोड़े के लिए क्यों खास होती है पहली लोहड़ी, शिव-पार्वती की कथा से जुड़ी है परंपरा