Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, आज आसमान में दिखेगा सुपर न्यू मून का अद्भुत नजारा
- शनिवार 4 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. लेकिन इससे पहले लोग आज 3 दिसंबर से ही आसमान ने सुपर न्यू मून का अद्धुत नजारा देख सकेंगे. आज से ही सुपर न्यू मून अपना आकार लेना शुरू कर देगा.

इस साल 2021 का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण कल 4 दिसंबर को लगने जा रहा है. हालांकि इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. अंटार्कटिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. इसके अलावा कुछ और देशों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. 4 दिसंबर को लगने वाले इस सूर्य ग्रहण में दो दिलचस्प खगोलीय खटनाओं पर दुनियाभर की नजर टिकी रहेगी.
क्यों खास है ये सूर्य ग्रहण- 4 दिसंबर को लगने वाला ग्रहण कई मायनों में खासहै. ये साल का दूसरा अंतिम सूर्य ग्रहण है. साथ ही सुपर न्यू मून का अद्धपत नजारा भी आसमान में दिखाई देगा. हालांकि पूर्ण सूर्य ग्रहण शनिवार को लगेगा. लेकिन 3 दिसंबर यानी आज से ही लोग सुपर न्यू मून का नजारा देख सकेंगे. क्योंकि आज से ही सुपर न्यू मून अपना आकार लेना शुरू कर देगा.
Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण में करें इस मंत्र का जाप, नहीं होगा दुष्प्रभाव
कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण और क्या है समय- अंटार्कटिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. इसके अलावा दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत अटलांटिक, हिंद माहासागर और अंटार्किटा के कुछ हिस्सों में इस ग्रहण को आंशिक रूप से देखा जा सकेगा. भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण की शुरूआत सुबह 10:59 बजे होगी और दोपहर 03:07 बजे ये खत्म हो जाएगा.
क्या है सुपर न्यू मून- सुपर मून एक खगोलीय खटना होती है. इसमें चांद, पृथ्वी के सबसे नजदीक आ जाता है, जिससे पृथ्थी से चांद सामान्य दिखने वाले आकार से अधिक बड़ा दिखाई देने लगता है. सूर्य ग्रहण में चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच घूमता है. इससे पृथ्वी पर छाया पड़ने लगती है. इसे ही सुपर मून कहा जाता है. इस बार सूर्य ग्रहण में इस अद्धुत नजारे को देखा जा सकेगा.
Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें डेट, टाइम और सूतक का प्रभाव
अन्य खबरें
Viral Video: शादी पंडाल में लगी भीषण आग, बेफिक्र मेहमान मस्ती में खाना खाते रहे
Viral Video: फूल और कार्ड लेकर एयरपोर्ट पहुंचा युवक, मां ने चप्पलों से बरसाया प्यार
पिता के अंतिम दर्शन को वीजा मांगती रही महिला, अफसर ने किया कुछ ऐसा की हुआ Viral
Viral Video: कूकर को जुगाड़ से बना डाला कॉफी मेकर, डिमांड में है अकंल की कॉफी