साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें सूतक काल में क्या करें, क्या नहीं
- साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज 10:59 से 3:07 तक लगेगा. भारत में नहीं दिखाई पड़ेगा इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. किसी भी शुभ काम पर रोक नहीं होगी और मंदिर के कपाट भी खुले रहेंगे. बस गर्भवती स्त्री इस दौरान बाहर न निकलें. ग्रहण के दौरान करें पूजा पाठ और ग्रहण के बाद दान करना शुभ होगा.

साल के अंतिम चंद्र ग्रहण के बाद 4 दिसंबर शनिवार को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है. लेकिन बताया जा रहा है कि सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई पड़ेगा. जिसके वजह से सूतक काल भी मान्य नहीं होगा इसलिए सभी शुभ काम किए जा सकेंगे और मंदिर के कपाट भी खुले रहेंगे.
कब से कब तक लगेगा सूर्य ग्रहण:
ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल के मुताबिक सूर्य ग्रहण सुबह 10:59 से शुरू होकर ग्रहण का मध्य 1:03 होगा और समापन 3:07 बजे होगा. बता दें इसके पहले इसी साल में 10 जून को ग्रहण लगा था. लेकिन इस अंतिम सूर्य ग्रहण में सूतक मान्य नहीं होगा लेकिन रशियों पर प्रभाव पड़ेगा.
Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, आज आसमान में दिखेगा सुपर न्यू मून का अद्भुत नजारा
सूर्य ग्रहण के बाद दान का है महत्व:
यूं तो भारत में सूर्य ग्रहण न दिखने की वजह से इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बताया जा रहा है लेकिन सूर्य ग्रहण के दौरान मन ही मन सूर्य देव की अराधना करें. इससे मन को शांति और जीवन में खुशहाली आएगी. भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें. ग्रहण की समाप्ति के बाद जरूरतमंदों को कुछ न कुछ दान करें और ग्रहण के तुरंत बाद पानी में गंगाजल ड़ालकर स्नान कर लें फिर पूजा पाठ करें. कहते हैं ऐसा करने से ग्रहण का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता. ग्रहण काल में भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र या मृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. ग्रहण के हाद
इन कामों से बचना चाहिए:
इस साल सूर्य ग्रहण के साथ शनिश्चरी अमावस्या का भी संयोग बन रहा है, इस दिन लोहा, सरसों का तेल, काली उरद और काले रंग के कपड़ों को खरीद कर घर नहीं लाना चाहिए. ऐसे तो सूर्य ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन इसी दिन शनि अमावस्या भी है इस लिए ग्रहण के दिन कोई भी शुभ काम न करें. साथ ही ग्रहण के दिन गर्भवती महिलाएं गलती से भी बाहर न निकलें. उन पर प्रभाव पड़ सकता है.
जानें कब लगता है सूर्य ग्रहण:
जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आ जाते हैं. यह खगोलीय घटना चंद्रमा के सूरज और धरती के बीच आ जाने के कारण होती है.
अन्य खबरें
MP पेट्रोल डीजल 4 दिसम्बर रेट: इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर
आगरा आज का राशिफल 4 दिसंबर: मकर राशि वालें आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतें
फ्लाइट में बिल्ली को अपना दूध पिलाने लगी महिला, दंग रह गए को पैसेंजर्स
शनिवार को शनैश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण एक साथ, खुशहाल जीवन के लिए जरूर करें ये उपाय