साल का अंतिम सूर्य ग्रहण इन राशियों पर डालेगा असर, जानें बचने के उपाय

Anurag Gupta1, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 7:35 AM IST
  • साल का अंतिम सूर्य ग्रहण सुबह 10:59 से शुरू होगा, ग्रहण के मध्य 1:03 होगा और समाप्त 3:07 बजे होगा. ग्रहण काल की कुल 4 घंटे 4 मिनट की अवधि का होगा. इस दौरान मेष, कर्क, मीन राशि के लोगों को सावधानी बरतनी होगी. ग्रहण के बाद पानी में गंगा जल डालकर स्नान करना और दान शुभ होगा.
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज (फाइल फोटो)

साल का अंतिम सूर्यग्रहण आज लगने जा रहा है. हिंदू पंचांग अनुसार ये ग्रहण मार्गशीर्ष मास की अमावस्या को वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगने जा रहा है. ऐसे तो कहा जा रहा है सूर्य ग्रहण भारत में देखने को नहीं मिलेगा. यहां पर दृश्यता बिल्कुल शून्य रहेगी इसलिए यहां सूतक काल नहीं माना जाएगा. ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य ग्रहण सुबह 10:59 से शुरू होगा, ग्रहण के मध्य 1:03 होगा और समाप्त 3:07 बजे होगा. ग्रहण काल की कुल 4 घंटे 4 मिनट की अवधि का होगा. सूर्य ग्रहण में स्नान के बाद दान काफी अहम माना जाता है.

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें सूतक काल में क्या करें, क्या नहीं

राशियों पर प्रभाव:

मेष: सूर्य ग्रहण मेष राशि के लिए बिल्कुल शुभ नहीं है. स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. यदि वाहन चलाते तो सावधानी बरतनी होगी. दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.

वृषभ: मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी और व्यापार में अनुबंध होंगे.

मिथुन: ग्रहण शुभ है, विवाद दूर होगा, मनोकामना पूर्ण होगी.

कर्क: मित्रों से वाद-विवाद हो सकता है और संतान से तनाव रहेगा.

सिंह: ग्रहण धन लाभ के संकेत दे रहा है और भूमि समस्या दूर होगी.

कन्या: सूर्य ग्रहण का प्रभाव शुभ है, साहस व पराक्रम में वृध्दि होगी.

तुला: वाणी पर नियंत्रण रखें और स्वास्थ्य में गिरावट रह सकती है.

वृश्चिक: ग्रहण इसी राशि में रहेगा, कार्य क्षेत्र में असुविधा हो सकती है.

धनु: खर्चे बढ़ सकते हैं व व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी.

मकर: ग्रहण शुभ रहेगा, व्यापार में उन्नति होगी, नौकरी में पदोन्नति के संकेत हैं.

कुंभ: मान-सम्मान के साथ धन लाभ होगा.

मीन: नौकरी में स्थानांतरण के योग बनेंगे और पिता से वाद विवाद हो सकता है.

सूर्य ग्रहण से बचने के उपाय:

इस दौरान जिन भी राशियों पर ग्रहण का असर पड़ने वाला है वो मन ही मन सूर्य देव के मंत्र का जाप करते रहे. सूर्य ग्रहण लगने से पहले सभी खाने वाली चीज में तुलसी का पत्ता डाल दें. सूर्य ग्रहण में खाना बनाना व खाना दोनों वर्जित होता है. ग्रहण के बाद गंगा जल डालकर स्नान करें और दान करें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें