तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल को भारत ने किया सम्मानित, कहा- 'जय हिंद'

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 23rd Feb 2022, 3:15 PM IST
  • तंजानिया में भारतीय उच्चायोग बिनाया प्रधान ने सोशल मीडिया के सुपर स्टार किली पॉल को बड़ा सम्मान दिया है. ट्विटर पर एक पोस्ट में तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान ने पॉल की हाल की भारतीय दूतावास के कार्यालय की यात्रा की तस्वीरें शेयर की है.
किली पॉल को भारत ने किया सम्मानित

बॉलीवुड के मशहूर हिंदी गानों में लिप-सिंकिंग व डांस करने वाली तंजानिया के भाई बहन की जोड़ी किली पॉल ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. हाल ही में तंजानिया में भारतीय उच्चायोग बिनाया प्रधान ने सोशल मीडिया के इस सुपर स्टार को बड़ा सम्मान दिया है. ट्विटर पर एक पोस्ट में तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान ने पॉल की हाल की भारतीय दूतावास के कार्यालय की यात्रा की तस्वीरें शेयर की है.

प्रधान ने किली पॉल के साथ की ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'आज तंजानिया के भारतीय दूतावास के कार्यालय में एक विशेष अतिथि आए. फेमस तंजानियाई कलाकार किली पाल ने अपने ढेर सारे वीडियोज में कई बालीवुड गानों पर लिप-सिंक करके भारत में लाखों लोगों के दिल जीते हैं'. बिनाया ने दो फोटोज शेयर की हैं, पहली में वे किली को सम्मानित करते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में बिनाया, किली पाल और एक अन्य अधिकारी बैठकर बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पॉल ने कहा- भारतीय समर्थक के बिना मैं यहां नहीं होता

वहीं पॉल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'मैं तंजानिया में भारत के उच्चायुक्त द्वारा सम्मानित किए जाने पर बहुत खुश हूं, आपसे मिलकर खुशी हुई सर. मैं सभी का धन्यवाद करता हूं. मैं अपने भारतीय समर्थक से प्यार करता हूं, उनके प्यार के बिना मैं यहां नहीं होता... जय हिंद'

सोशल मीडिया पर है लाखों फॉलोअर्स

बता दें कि सोशल मीडिया पर किली पॉल के लाखों फॉलोअर्स है. उनके फैन फॉलोइंग में अधिकतर लोग भारतीय हैं. किली पॉल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको बहुत सारे हिंदी, पंजाबी भारतीय लोगों पर लिप्सिंग और डांस के वीडियो देखने को मिलेंगे. इनके अलावा वह फिल्मी डायलॉग के साथ फनी वीडिया भी अपलोड करते रहते है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें