ग्राहक और कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव को चैट करते हुए हुआ एक दूसरे से प्यार, ऐसे बनी बात

Atul Gupta, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 5:55 PM IST
  • कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव से बात करते हुए प्यार हो जाने का दिलचस्प मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों ने अपने प्यार की कहानी टिकटॉक पर शेयर की है.
चैट करते हुए हुआ एक दूसरे से प्यार (फोटो- सोशल मीडिया)

वैसे तो प्यार किसी को, कहीं भी और किसी से भी हो सकता है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कस्टमर केयर से बात करते हुए भी किसी को प्यार हो गया हो? इस हैरतंगेज लव स्टोरी के दो पात्र हैं. पहले जोना जिन्होंने कोई सामान खरीदा था और वो उसे बदलना चाह रहे थे. कहानी की दूसरी पात्र हैं पाब्लो जो कस्टमर केयर सर्विस के लिए उलब्ध थीं. दोनों के बीच पहले प्रोडक्ट को लेकर बात हुई जो बाद में फ्लर्ट में बदल गई. पाब्लो ने जोना से पूछा क्या आप बाई चांस सिंगल हैं? वहां से जवाब आया हां. फिर दोनों ने एक दूसरे के सोशल आईडी एक दूसरे के साथ शेयर किए.

इसके बाद एक दूसरे को डायरेक्ट मैसेज करने से पहले परमिशन मांगी. एक दूसरे को एप पर फॉलो किया. आखिरकार दोनों ने एक दूसरे को वीडियो कॉल पर देखा. पाब्लो ने जोना को मैसेज भेजा कि सच बताऊं तो आप बहुत हैंडसम लगते हैं. दोनों की ये प्रेम कहानी टिक टॉक पर वायरल हुई जिसपर चर्चा चलने लगी कि पाब्लो को टार्गेट एंप्लाई प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में निकाला भी जा सकता है.

इस वीडियो पर एक से बढ़कर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जब टार्गेट सपोर्ट है तो लोगों को टिंडर और हिंगा की क्या जरूरत है? एक और यूजर ने लिखा कि दोनों की लव स्टोरी ठीक जा रही थी लेकिन दुर्भाग्य से दोनों लंबी चैट नहीं कर सके क्योंकि पाब्लो को दूसरी कॉल पर जाना पड़ा लेकिन दोनों का प्यार खत्म नहीं हुआ बल्कि शुरू हो गया.

जोना ने कहा कि मैं अक्सर कस्टमर सपोर्ट कर्मियों से बहुत अच्छा व्यवहार करता हूं क्योंकि मुझे पता है कि उनका काम बहुत मुश्किल है और उन्हें कई तरह के कस्टमर्स को डील करना पड़ता है. जोना ने कहा कि पाब्लो ने जब उनसे कहा कि आपने मेरा दिन बना दिया तभी मुझे समझ आ गया था कि हम और भी बात करेंगे. वहीं पाब्लो ने इस पूरी बातचीत को रोमांचक और मजेदार बताया है. पाब्लो और जोना अब एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें