23 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क, फोटो वायरल

Atul Gupta, Last updated: Wed, 23rd Feb 2022, 2:47 PM IST
  • टेस्ला- स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों अपने से 23 साल छोटी एक्ट्रेस तनाशा (Natasha Bassett) को डेट कर रहे हैं.
एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड नताशा बैसेट (फोटो- इंस्टाग्राम)

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को हाल ही में एक नई लड़की के साथ देखा गया है. चर्चा तेज है कि ये लड़की एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड है. इस लड़की का नाम नताशा बैसेट (Natasha Bassett) है जो ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री हैं जिनकी उम्र महज 27 साल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क और बैसेट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दरअसल पिछले दिनों नताशा बैसेट ने हाल ही में एलन मस्क के प्राइवेट जेट में सफर किया था, तभी से ये चर्चा चल पड़ की नताशा अरबपति एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड है.

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं जिनके पास 16,792 अरब रूपये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क और नताशा पिछले कुछ महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एलन मस्क अपनी तीसरी पत्नी Grimes से अलग हुए थे जिसके बाद से खबर है कि मस्क और नताशा एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए.

एलन मस्क से 27 साल छोटी नताशा बैसेट जानी मानी एक्ट्रेस हैं. नताशा सिडनी में पली बढ़ी हैं और उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ड्रामा स्कूल से एक्टिंग सीखी है. नताशा बचपन से ही एक्ट्रस बनना चाहती थी. नताशा ने 14 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा दिया था. नताशा करीब एक दशक तक फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. इसके अलावा नताशा कई टीवी शो का भी हिस्सा रही है.

हाल ही में नताशा ने दिवंगत सिंगर Elvis Presley की बायोपिक में काम किया है जिसमें वो प्रेस्ली की प्रेमिका के रोल में होंगी. नताशा फिलहाल लॉस एंजेलिस में रहती हैं. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क तीन शादियां कर चुके हैं और उनके 6 बच्चे हैं. हाल ही में एलन मस्क पिता बने थे. 2020 में एलन मस्क को उनकी तीसरी पत्नी से बेटा हुआ था जिससे अब उनका तलाक हो चुका है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें