लखनऊ की मरीन ड्राइव से सूर्योदय और सूर्यास्त की खूबसूरती का नजारा है देखने लायक

Smart News Team, Last updated: Mon, 26th Jul 2021, 10:30 AM IST
  • लखनऊ शहर की मरीन ड्राइव का नाम मुंबई की मशहूर मरीन ड्राइव के नाम पर पड़ा है. बताया जाता है कि यह जगह युवाओं में काफी मशहूर है. गोमती नदी के किनारे बनी यह मरीन ड्राइव लॉन्ग ड्राइव के लिए तो बेस्ट मानी ही जाती है, साथ ही यहां से सूर्यास्त और सूर्योदय का भी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
गोमती नदी के किनारे बनी यह मरीन ड्राइव लॉन्ग ड्राइव के लिए तो बेस्ट मानी ही जाती है, साथ ही यहां से सूर्यास्त और सूर्योदय का भी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. (Pic Credit:-LucknowOnline.in)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपने ऐतिहासिक विरासतों के लिए खूब जाना जाता है. यहां बनी इमारतें जितनी मशहूर हैं, उतना ही खास यहां का जायका भी है. वहीं बात अगर हैंगआउट करने की होती है तो लखनऊ की मरीन ड्राइव बेस्ट ऑफ्शन मानी जाती है. लखनऊ शहर की इस मरीन ड्राइव का नाम मुंबई की मशहूर मरीन ड्राइव के नाम पर पड़ा है. बताया जाता है कि यह जगह युवाओं में काफी मशहूर है.

गोमती नदी के किनारे बनी यह मरीन ड्राइव लॉन्ग ड्राइव के लिए तो बेस्ट मानी ही जाती है, साथ ही यहां से सूर्यास्त और सूर्योदय का भी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. जहां सुबह लोग यहां साइकलिंग, जॉगिंग के लिए आते हैं तो वहीं शाम को भी सैर करने के लिए यहां पर्यटकों का मेला लगता है. इसके अलावा मरीन ड्राइव की सड़कों पर अकसर बाइकर्स के ग्रुप स्टंट दिखाते हुए भी नजर आते हैं. मरीन ड्राइव में रास्तों के किनारे गार्डन बेंच भी लगे हुए हैं, जिसपर बैठकर पर्यटक आराम फरमा सकें और यहां के नजारे का लुत्फ उठा सकें.

 

सूर्यास्त के समय मरीन ड्राइव का नजारा वाकई देखने लायक होता है. (Pic Credit:-LucknowOnline.in)

बताया जाता है कि सूर्यास्त के समय मरीन ड्राइव का नजारा वाकई देखने लायक होता है. जहां एक तरफ सड़कों पर लगी सभी लाइटें जल जाती हैं तो वहीं कुछ ही दूरी पर म्यूजिक फाउंटेन भी शाम के वक्त शुरू हो जाता है, जो कि यहां के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है. मरीन ड्राइव के आसपास कई व्यवसायिक बिल्डिंग और मॉल भी बने हुए हैं, जिससे इस जगह का आकर्षण और भी ज्यादा बन जाता है.

इसके अलावा मरीन ड्राइव घूमने आने वाले लोग तरह-तरह के जायके का भी लुत्फ उठा सकते हैं. दरअसल, यहां कई कैफे और रेस्त्रां भी खोले गए हैं, जिसमें भारत से जुड़े तरह-तरह के पकवान मिलते हैं. ऐसे में पर्यटक घूमने के साथ-साथ यहां पेट पूजा भी कर सकते हैं. इसके अलावा मरीन ड्राइव के पास भीमराव अंबेडकर मेमोरियल पार्क भी स्थित है, जो कि लखनऊ के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है. ऐसे में लोग ड्राइविंग के साथ-साथ पार्क में भी सैर कर सकते हैं.

मरीन ड्राइव घूमने आने वाले लोग तरह-तरह के जायके का भी लुत्फ उठा सकते हैं. (Pic Credit:-LucknowOnline.in)

कैसे पहुंचें: लखनऊ जंक्शन से मरीन ड्राइव की दूरी महज 7.9 किलोमीटर है. ऐसे में लोग निजी वाहन या सार्वजनिक वाहन के जरिए 20 मिनट में यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. वहीं लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव की दूरी 26 किलोमीटर है, ऐसे में पर्यटक निजी वाहन कर 36 मिनट में यहां तक आसानी से आ सकते हैं. वहीं बात अगर खुद के वाहन की हो तो मरीन ड्राइव पर घूमने का मजा ही अलग है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें