मां-बेटे का प्यार सोशल मीडिया पर छाया, घूंघट में भी बच्चे ने पहंचानी ममता की आहट

Komal Sultaniya, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 2:44 PM IST
  • एक बच्‍चा अपनी मां के चेहरे को तो दूर उसकी आहट को भी पहचान लेता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा चार महिलाओं में अपनी मां को ढूंढता है. फिर जो माहौल बना वो दिल को छू जाएगा.
मां-बेटे का प्यार सोशल मीडिया पर छाया, घूंघट में भी बच्चे ने पहंचानी ममता की आहट

एक बच्‍चा अपनी मां के चेहरे को तो दूर उसकी आहट को भी पहचान लेता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा चार महिलाओं में अपनी मां को ढूंढता है. फिर जो माहौल बना वो दिल को छू जाएगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपना दिल हार जाएंगे. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं एक साथ घूंघट लेकर बैठी हुई हैं. तभी एक बच्चा आता है और परेशान हो जाता है कि इन महिलाओं में से उसकी मां कौन है. लेकिन अंत में बच्चा अपनी मां को पहचान ही जाता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

Video: बेटे को बचाने के लिए पिता ने लगा दी जान की बाजी, ऐसे बचाई गुस्सैल सांड से जान

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा कमरे में एंट्री करता है लेकिन वहां का नजारा देख हैरान रह जाता है. क्योंकि कमरे में कई महिलाएं एक ही तरह की साड़ी पहने घूंघट में नजर आ रही हैं. बच्चा शुरू में अपनी मां को पहचान नहीं पाता लेकिन अगले ही पल वो अपनी मां को पहचान लेता है और गोद में चढ़ जाता है. मां-बेटे के इस प्यारे से वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और खूब अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

 

इस वीडियो को status.fan.tranding नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘मां तो मां होती हैं.’ वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘मां और बेटे का रिश्ता इसी को कहते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘मां की खुशबू तो अलग ही होती है.’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘सबसे प्यारा वीडियो.’ वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें