वैलेंटाइन डे पर लें बेवफाई का बदला, Ex के नाम पर कॉकरोच पालने का मौका
- अगर आपने भी प्यार में धोखा खाया है तो वैलेंटाइन डे पर दिल की भड़ास निकालने का मौका है, आप अपने एक्स के नाम पर कॉकरोच का नाम रख सकते हैं.
Valentines Day Ideas: वैसे तो वैलेंटाइन डे वीक (Valentines Week) प्यार, मोहब्बत और रोमांस से भरा होता है लेकिन ये सिर्फ उन लोगों के लिए जिन्हें उनका सच्चा प्यार मिल गया हो. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें प्यार में धोखा मिला होता है और उनके लिए ये वैलेंटाइन वीक खुशी का नहीं बल्कि बुरी यादों का सबब बनकर आता है. प्यार में धोखा खाने वाले दिलजलों के लिए भी मार्केट में नई स्कीम आई है. इस स्कीम के मुताबिक आप मामूली सी फीस लेकर कॉकरोच का नाम अपने एक्स के नाम पर रख सकते हैं. इससे आपको दिली संतुष्टि मिलेगी क्योंकि फिजिकली तो आप अपने एक्स को कोई नुकसान पहुंचा नहीं सकते तो आप अपने एक्स के नाम पर कॉकरोच का नाम रख आत्मीय शांति पा सकते हैं.
लंदन के यूनाइटेड किंगडम के हेम्सले सेंटर की ओर से लोगों को ये ऑफर दिया जा रहा है कि वो अपने एक्स के नाम पर कॉकरोच का नाम रख सकते हैं. Name A Cockroach प्रोग्राम के तहत लोग यहां आकर अपने पूर्व प्रेमी या प्रेमिका के नाम पर कॉकरोच का नाम रख सकते हैं और अपने मन की भड़ास निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको सेंटर को भारतीय रूपयों में मात्र 150 रूपये देने होंगे. जिन लोगों ने कॉकरोच के नाम पर अपने एक्स का नाम लिखा होगा वो कंजर्वेशन सेंटर के रोच बोर्ड पर कीड़े की फोटो के साथ लिखा जाएगा.
सिर्फ लंदन ही नहीं, ये ऑफर अमेरिका में भी मिल रहा है. अमेरिका के टेक्सस में मौजूद सैंट एंटोनियो चिड़ियाघर में लोग कॉकरोच का नाम अपने एक्स के नाम पर रख सकते हैं. इसके अलावा नाम रखने के लिए आपको यहां सब्जियां और चूहों का भी विकल्प मिलेगा. कॉकरोच का नाम रखना है तो 750 रूपये लगेंगे और अगर चूहे का नाम रखना है तो 1670 रूपये खर्च करने होंगे.
अन्य खबरें
Video: पटरियों से जंगल जा रहे थे हाथी,रास्ता हुआ ब्लॉक,रेल मंत्रालय ने तुड़वा दी
इस शुभ मुहूर्त पर कर लें सरस्वती पूजा, मिलेगा विद्या, बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद
Video में देखें कैसे फटता है बादल, ऐसा नजारा आप ने पहले कभी नही देखा होगा
Video: सूटकेस से निकली लड़की, सिक्योरिटी गार्ड ने जांच की तो उड़ गए होश