Shani Amavasya 2021: शनैश्चरी अमावस्या आज, ये पांच काम करने से दूर होगी शनि की साढ़ेसाती
- शनैश्चरी अमावस्या के दिन स्नान और दान करने से लाभ होता है. इस बार शनिवार 4 दिसंबर को शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण दोनों हैं. मान्यता है पीपल के पेड़ में शनि का वास होता है इसलिए पीपल की पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती दूर होती है.

हिंदू धर्म में अमावस्या का खास महत्व होता है. इस दिन नदियों में स्नान करना और दान देना काफी लाभदायक माना जाता है. इस बार सूर्याग्रहण और शनि अमावस्या दोनों ही एक ही दिन पड़ रहे हैं. शनिवार 4 दिसंबर को शनि अमावस्या और सूर्य ग्रहण दोनों हैं. वहीं शनिवार के दिन पड़ने के कारण इस दिन का महत्व काफी बढ़ जाता है.
शनिवार होने के कारण इसे शनिश्वरी अमावस्या या शनि अमावस्या कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन स्नान, दान और पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. इस दिन किए गए स्नान, दान और पूजा-पाठ से काफी पुण्य मिलता है. कहा जाता है कि इस दिन शनि की पूजा करने से शनि की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है कि पीपल के पेड़ में शनि का वास होता है इसलिए पीपल की पूजा करने से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है.
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण इन राशियों पर डालेगा असर, जानें बचने के उपाय
वैसे भी शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित किया जाता है. इस दिन कुंडली मे मौजूद शनि दोष के निवारण के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं. शनि अमावस्या को कुछ आसान उपाय करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती और सभी मनोकामनाओं पूरी होती है.
क्या है उपाय:
1. पीपल के पेड़ की परिक्रमा: शनि अमावस्या के दिन पीपल की पेड़ की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. पीपल की पूजा करने से पितृ खुश होते हैं. अमावस्या के दिन पीपल की पूजा करने से पितृ को कृपा प्राप्त होती है. इस दिन पूजा करके पीपल की परिक्रमा करना शुभ माना जाता है.
2. पीपल पर जल चढ़ाना: मान्यता कहती है शनि अमावस्या के दिन जो आदमी पीपल पर जल चढ़ाता है उसके पापों का नाश होता और स्वर्ग की प्राप्ति होती है.
3. दान करने से मिलता है लाभ: वैसे तो अमावस्या का स्नान काफी शुभ माना जाता है. लेकिन इस दिन स्नान के साथ गरीबों को दान करना बड़ा शुभ होता है. इस दिन गरीबों को काला तिल, वस्त्र, जूते चप्पल, कंबल, उड़द की दाल आदि दे सकते हैं.
4. हनुमान चलीसा का पाठ करना चाहिए: मान्यता है कि शनैश्चरी अमावास्या के दिन पीपल के पेड़ नीचे बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने से सारे रोग-दोष दूर होते हैं. साथ ही शारीरिक, आर्थिक व मानसिक पीड़ा दूर होती है.
5. कौवा और काले कुत्ते को खिलाए: काले कुत्ते को सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाए. कौआ को खाना खिलाए कहते है ऐसा करने से शनि महाराज खुश होते हैं.
अन्य खबरें
Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें समय, सूतक काल और प्रभाव
शनिवार को शनैश्चरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण एक साथ, खुशहाल जीवन के लिए जरूर करें ये उपाय
कैटरीना-विक्की शादी वेन्यू सिक्स सेंस फोर्ट की दस Exclusive फोटो, 7 लाख का है सुईट