22 महीने के बच्चे ने मां के मोबाइल से की ऑनलाइन शॉपिग, मंगवा लिया 1.4 लाख का फर्नीचर

Atul Gupta, Last updated: Mon, 24th Jan 2022, 10:13 PM IST
  • अगर आप भी निसंकोच होकर अपने बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन दे देते हैं कि बच्चा क्या ही कर लेगा तो सावधान. 22 महीने के बच्चे ने अपनी मां के फोन से ऑनलाइन शॉपिंग की और 1.4 लाख के फर्नीचर ऑर्डर कर दिए.
बच्चे ने ऑर्डर कर दिया 1.4 लाख का फर्नीचर (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: डिजिटल युग में बच्चे भी बिलकुल हाइटेक पैदा हो रहे हैं जिन्हें मोबाइल चलाना सबसे ज्यादा पसंद है. कई बार मोबाइल की ये लत माता-पिता पर भारी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ एक परिवार के साथ जिनके 22 महीने के बेटे ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से 1.4 लाख के फर्निचर ऑर्डर कर दिए. जी हां, आप ठीक पढ़ रहे हैं, ऐसा करने वाला 22 महीने का बच्चा है जिसके अभी तक ठीक से दांत भी नहीं आए और जो अभी डायपर में पॉटी-सुसू करता है. मामला अमेरिका का है जहां प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी मधु अपने बेटे अयाशं के साथ रहते हैं. मधु के मुताबिक उन्होंने अपने नए घर के लिए कुछ फर्निचर चाहिए था तो उन्होंने वॉलमार्ट की वेबसाइट से कुछ सामान सिलेक्ट करके अपने कार्ट में रख लिया था जिनमें से वो कुछ सामान चुनने वाली थीं.

इस बीच एक दिन अचानक उनके घर में वॉलमार्ट से एक के बाद एक सामान आने लगा. उन्होंने जब अपना मोबाइल चेक किया तो वो दंग रह गई क्योंकि उनके बेटे ने वो सारे सामान आर्डर कर दिए थे. दंपत्ति को जब अपने बेटे की इस क्यूट सी हरकत पता चली तो दोनों खूब हंसे और अब उनका कहना है कि वो भविष्य में अपने फोन में पासकोर्ड लगाकर रखेंगे ताकि भविष्य में उनका बेटा फिर से कुछ ऐसा ना कर दे.

एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं और आपका मोबाइल उठा लेते हैं तो अपने फोन में पासवर्ड जरूर लगाकर रखें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो बच्चे गलती से कभी कुछ ऐसी चीजें मोबाइल में कर देंगे जिसका आपको बाद में पछतावा होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें