Video: छोटे बच्चा पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार, 'श्रीवल्ली' गाने पर किया जबर्दस्त डांस

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 10:44 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चा श्रीवल्ली गाने का डांस स्टेप करते नजर आ रहा है. छोटे बच्चे के इस शानदार वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है.
छोटा बच्चा पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा: द राइज का खुमार हर जगह चढ़ा हुआ है. फिल्म के गानों से लेकर डायलॅाग्स तक लोगों के दिल पर छाए हुए है. लोग गानों और डायलॅाग्स पर अपने वीडियो बनाकर खुब शेयर कर रहे हैं. बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर आम आदमी, बच्चे बूढ़े हर किसी पर पुष्पा का क्रेज देखने को मिल रहा है. मूवी का दिवानापन इस कदर है कि पुष्पा का फीवर उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर कोई फिल्म के गाने व डायलॅाग्स पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. इसी क्रम में एक छोटा बच्चा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चा श्रीवल्ली गाने का डांस स्टेप करते नजर आ रहा है. छोटे बच्चे के इस शानदार वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पुष्पा फिल्म का फेमस श्रीवल्ली गाना चल रहा है और एक छोटा बच्चा उसे ध्यान से देख रहा है. फिर कुछ ही देर के बाद वह थोड़ा आगे बढ़ता है और नजदीक से टीवी देखने लगता है. पहले तो बच्चे को देख कर लग रहा है कि वह बस ऐसे ही टीवी देख रहा है, लेकिन थोड़ी ही देर में वह इस गाने का फेमस डांस स्टेप करने लगता है और सभी को हैरान कर देता है. वीडियो इतना प्यारा है कि लोगों का दिल जीत लिया. बच्चे की क्यूटनस पर हर कोई फिदा हो गया है.

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो को giedde नाम के प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है और वीडियो में लिखा हुआ है कि यह बड़ा ही क्यूट पुष्पा राज है. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है जबकि 5 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

लोगों ने शेयर की प्रतिक्रियाएं

वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'बच्चे ने तो अल्लू अर्जून को भी पीछे छोड़ दिया है.' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि ' पुष्पा वैक्सीन लगाओ इसको.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें