कश्मीरी दादी ने अंग्रेजी बोलकर सबकी बोलती कर दी बंद, क्यूट Video ने जीता दिल

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 15th Feb 2022, 1:55 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में कश्मीर की एक बुजुर्ग महिला अपनी अंग्रेजी बोलने का हुनर दिखा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
कश्मीरी दादी ने अंग्रेजी बोलकर सबकी बोलती कर दी बंद

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो देखने को मिलते हैं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमारा ध्यान तुरंत खींच लेते हैं तो वहीं कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं जिन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती है. जबकि कई वीडियो हमें हैरान कर देते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी क्यूट है. वीडियो में कश्मीर की एक बुजुर्ग महिला अपनी अंग्रेजी बोलने का हुनर दिखा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक युवक कुछ फलों, सब्जियों और जानवरों के नाम कश्मीरी भाषा में बताता है. युवक पारंपरिक पोशाक में बैठी एक बुजुर्ग महिला से उन्हें अंग्रेजी में पहचानने के लिए कहता है. हालांकि, वह पहली बार ‘‘बिल्ली” की पहचान करने में लड़खड़ाती है. लेकिन, फिर उसकी पहचान वह ‘कैट’ के रूप में करती है.इसके बाद वह अनोखे लहजे में प्याज, सेब, लहसुन और कुत्ते की पहचान करती है.

64 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को सैयद स्लीट शाह के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. पोस्ट करते हुए यूजर ने काफी अच्छा कैप्शन लिखा है- 'जीवन का चक्र! जब हम बच्चे थे तो इन्होंने हमें सिखाया. और कैसे टर्नटेबल्स ! इससे भी अधिक हितकर बात यह है कि सीखना जीवन में एक सतत प्रक्रिया है'. वायरल हो रहे इस वीडियो को 64 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को लोग लगातार रिट्वीट कर रहे हैं.

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

लोग वीडियो में लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साथ ही इस बुजुर्ग महिला की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते कहा कि, ‘ये दादी मां का अंदाज वाकई बड़ा निराला है’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि,’ यह सबसे अच्छी बात है जो मैंने इस साल देखी है, अद्भुत!’

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें