बंदर के खाने की तरीके ने सबकों चौंकाया, देखें क्यूटनेस से भरा ये वायरल वीडियो

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 8:44 AM IST
  • सोशल मीडिया पर बंदर की एक क्यूट वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल पर बैठकर बंदर चम्मच से इंसानों की तरह हलवा खा रहा है. इसके क्यूट अंदाज को देखकर लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पंसद कर रहे हैं. वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
बंदर के खाने की तरीके ने सबकों चौंकाया, देखें क्यूटनेस से भरा ये वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. जानवरों की शरारत भरी हरकतें हर किसी को प्यारी लगती है. पेट्स के तौर पर भले ही डॉग्स लोगों की सबसे ज्यादा पसंद हो लेकिन बंदर भी कुछ कम नहीं होते. बंदर कितने शरारती होते हैं इससे तो हम सब वाकिफ हैं. उछल कूद करना, लोगों को परेशान करना, चीजें देकर छीन कर भागना, इन हरकतों से बंदर लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. इसी कड़ी में बंदर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार बंदर की हरकतों ने नहीं बल्की समझदारी ने लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल पर बैठकर बंदर चम्मच से इंसानों की तरह हलवा खा रहा है. इसके क्यूट अंदाज को देखकर लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पंसद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देख सकते हैं कि कुर्सी पर बैठा एक छोटा सा बंदर पूरे तरीके से टेबल पर बैठकर खाना खा रहा है. उसके लिए एक कटोरे में हलवा रखा है, जिसे बंदर बड़े चाव से खा रहा है. बाकायदा टीशर्ट पहनकर बैठे हुए इस बंदर को हलवा खाते हुए देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि ये कोई जानवर है. बंदर को आराम से चम्मच से खाते देख लोग हैरान हो रहे हैं.

 

बंदर की समझदारी की हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को monkey.lovable पेज पर इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदर की समझदारी की तारीफ हो रही है. नन्हा सा बंदर अपनी होशियारी से लोगों का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे बार-बार देख रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं.

एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

बंदर के इस बेहद क्यूट से वीडियो को 13 नवंबर को शेयर किया गया था. इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि लाखों लोगों ने वीडियो देखा है. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने बंदर की तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ' बंदर बच्चों से ज्यादा बेहतर तरीके से खाता हुआ दिख रहा है'.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें