अपनी छोटी बहन को बचाने के लिए कुत्ते से लड़ गया भाई, Video ने जीत लिया सबका दिल
- सोशल मीडिया पर इन दिनों भाई-बहन का एक क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है. वीडियो में एक भाई कुत्ते से अपनी बहन का बचाव करता हुआ दिख रहा है. वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो गया.

भाई बहन का रिश्ता दुनिया की सबसे खूबसूरत रिश्तो में एक हैं.भाई बहन के रिश्ते से ज्यादा मजबूत कोई रिश्ता नहीं होता. भाई बहन एक दूसरे के सच्चे मित्र और मार्गदर्शक होते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इन दिनों भाई-बहन का एक क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है. यह वीडियो इतना प्यारा है कि लोग इसे कई प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में एक भाई कुत्ते से अपनी बहन का बचाव करता हुआ दिख रहा है. वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 11 सेकेंड की वीडियो में देखा जा सकता है कि भाई बहन एक भीड़भाड़ वाली सड़क से जा रहे हैं. तभी एक कुत्ता अचानक सामने से आ जाता है. कुत्ते को देखकर बड़ा बच्चा सावधान हो जाता है और अपनी छोटी बहन को कुत्ते से बचाने की कोशिश करता है. भाई कुत्ते को देखकर पहले तो वो थप्पड़ का इशारा करता है और फिर अपना पैर भी चलाता है, जिससे कुत्ता भाग जाए. इस दौरान वह अपने छोटी बहन को जोर से पकड़ रखा है. इस क्यूट नजारे को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
भाई हो तो ऐसा. pic.twitter.com/W7G3yNPCfz
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 1, 2022
तीन लाख लोगों ने देखा वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर प्लेटफार्म पर IPS दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है कि 'भाई हो तो ऐसा' वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि 28 हजार से ज्यादो लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. लोगों को वीडियो इतना पसंद आया कि हर प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है.
लोगों ने किया दिल जीत लेने वाले कमेंट
वीडियो पर लोगों ने दिल जीतने वाले कमेंट किये हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'भाई बहन का ये प्यार सिर्फ बचपन में ही देखने को मिलता है, बड़े होकर सब अपनी अपनी जिंदगी में बिजी हो जाते हैं.' जबकि एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि 'दिल जीत लिया इस वीडियो ने.'
अन्य खबरें
3 साल की बच्ची को मां ने फेंका भालू के सामने, आगे का Video देखकर कांप जाएगी रूह
Video: इस इंसान ने बोरे में बंद 300 सांपों के साथ जो किया उसे देख नींद उड़ जाएगी
Viral Video: जयमाला के दौरान दूल्हे की GF का आया फोन, फिर दुल्हन ने उठाया ये कदम