कुत्तों ने मिलकर इस अंदाज में दी साथी को अंतिम विदाई, आंखों में आंसू ला देगा Video

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 8:23 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्तों ने कुछ ऐसा काम किया है कि उसे देख कर यकीनन आप इमोशनल हो जाएंगे. वीडियो में आप कुत्ते की समझादी का एहसास भी कर लेंगे. वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
Dog emotional video viral

कौन कहता है कि जानवरों में जज़्बात नहीं होते? उन्हें दर्द नहीं होता. जब उन्हें चोट लगती है तो उन्हें भी दर्द होता है. दर्द की पीड़ा से वे भी चिल्लाते हैं, मदद की गुहार लगाते हैं. एक इंसान की तरह दुख की घड़ी में उनकी भी आंखों से आंसू बहते हैं. अपनों को खोने का दुख वे भी अपनी ही भाषा में व्यक्त करते हैं. सोशल मीडिया पर इसी क्रम में इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो इतना इमोशनल है कि देखकर आपके भी आंसू निकल आएंगे. वीडियो में कुत्तों ने कुछ ऐसा काम किया है कि उसे देख कर यकीनन आप इमोशनल हो जाएंगे. वीडियो में आप कुत्ते की समझादी का एहसास भी कर लेंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गड्ढे में मरा हुआ कुत्ता पड़ा हुआ है और उसके चारों ओर से अन्य कुत्ते उसपर मिट्टी डाल कर उसे दफनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे इतनी शिद्दत से उसे मरे हुए कुत्ते को दफना रहे हैं, जैसे वो उनका कोई अपना रहा हो. यह बड़ा ही इमोशनल कर देने वाला वीडियो है. इसे देख कर इतना तो समझ में आ रहा है कि जानवरों के पास भी इतनी समझदारी होती है कि वो ऐसा काम कर रहे हैं.

1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

वायरल वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर प्लेटफार्म पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा कि ‘क्या ये जानवर हैं?’. महज 45 सेकेंड के इस वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि 11 हजार से भी अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

वीडियो देखकर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'एक जानवर दूसरे जानवर से नफरत नहीं करता बल्कि उससे प्यार करता है, और हम इंसान अपनों से ही नफरत करते हैं.. बताइए जानवर कौन हुआ?' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘इससे अच्छी अंतिम विदाई ओर क्या हो सकती है.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें