Video: ढलान से नीचे गिर गया हाथी का बच्चा, मां ने झुंड के साथ मिलकर ऐसे की मदद

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 10th Jan 2022, 12:39 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटा नन्हा हाथी मस्ती करते हुए ऊपर की तरफ चढ़ाई कर रहा था. वह अचानक फिसल कर नीचे गिर जाता है. नन्हे हाथी को मुसीबत में देख वहां मौजूद झुंड उसे बचाने की जुगत में लग जाता है. वीडियो को 61 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
Video: ढलान से नीचे गिर गया हाथी का बच्चा, मां ने झुंड के साथ मिलकर ऐसे की मदद

सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो देखने को मिलते हैं. यह वीडियो इतने प्यारे होते हैं कि बार-बार देखने का मन कर जाता है. इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक हाथी का है. जिसमें एक हाथी का बच्चा मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है लेकिन उसकी इस मस्ती ने सबको परेशानी में डाल दिया. दरअसल एक छोटा नन्हा हाथी मस्ती करते हुए ऊपर की तरफ चढ़ाई कर रहा था. वह अचानक फिसल कर नीचे गिर जाता है. नन्हे हाथी को मुसीबत में देख वहां मौजूद झुंड उसे बचाने की जुगत में लग जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का एक झुंड़ किसी कच्चे रास्ते से गुजर रहा होता है. इस झुंड में बड़े हाथियों के अलावा कई नन्हे हाथी यानी बच्चे भी शामिल होते हैं. इसी बीच तभी हाथी के एक बच्चे का पैर फिसल जाता है, और वो ढलान में गिर जाता है. उसके बाद हाथियों का पूरा झुंड उस बच्चे को बचाने के लिए लग जाता है. हाथियों के झुंड का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो यकीनन आपका दिल जीत लेगा.

IFS अधिकारी ने वीडियो किया शेयर

वायरल हो रहे इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी IFS सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर प्लेटफार्म पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हाथियों का सामाजिक बंधन सबसे मजबूत होता है. मां और मौसी नन्हे हाथी के फिसलने के बाद ऊपर आने में उसकी मदद करती हैं.

 

 

61 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

वीडियो को 61 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि पांच हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो को खूब पंसद किया जा रहा है. इसके साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें