पंडितजी ने मंत्र पढ़ते समय बोली ऐसी बात, सुनकर जोर से हंसने लगी दुल्हन, देखें मजेदार Video
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठकर पंडितजी की बातों को गौर से सुन रहे होते हैं और फिर अचानक पंडितजी ने एक बात कही, जिसे सुनकर दुल्हन जोर से हंसने लगती है.

शादी का दिन हर किसी के लिए सबसे खास दिन होता है. दूल्हा हो या दुल्हन हर कोई इस दिन के लिए पूरी तैयारी करता है. ड्रेस से लेकर एंट्री व डांस तक सबकी प्लानिंग होती है. सोशल मीडिया पर हम अक्सर शादी से जुड़े तमाम वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो काफी फनी होते है तो कुछ बेहद इमोशनल. इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठकर पंडितजी की बातों को गौर से सुन रहे होते हैं और फिर अचानक पंडितजी ने एक बात कही, जिसे सुनकर दुल्हन जोर से हंसने लगती है. वीडियो काफी मजेदार है और खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मंडप में दूल्हा दुल्हन रस्में अदा कर रहे हैं. इस दौरान पंडितजी मंडप में बैठे दूल्हा और दुल्हन को वचनों के जरिये समझा रहे होते हैं कि शादी के बंधन में बंध जाने के बाद उन्हें किन बातों को गौर करना चाहिए. हालांकि, कई बार पंडितजी दूल्हे-दुल्हन की नींद उड़ाने के लिए मजेदार बात भी कहते हैं. पंडितजी ने मंडप में बैठे दूल्हा और दुल्हन को मजेदार अंदाज में मंत्रोच्चारण के साथ सभी वचनों को समझाते हैं. फिर अचानक पंडितजी ने एक बात कही, जिसे सुनकर दुल्हन जोर जोर से हंसने लगती है. पंडित जी ने कहा कि अगर पति आपसे कहे कि एक गिलास पानी दो, तो आप यह मत कह देना कि फ्रीज से बोतल निकाल लो.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो
वहीं दूल्हा यह सुनकर मुस्कुराकर दुल्हन की तरफ देखता ही रह गया. दूल्हा और दुल्हन के सामने बैठे उनके परिवार के सदस्य भी पंडितजी की बात पर खूब मजे लेते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो गया. वीडियो को इंस्टाग्राम पर shaadijitters नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है.
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं
वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है जबकि लोग जमकर लाइक भी कर रहे हैं. वीडियो पर लोगों की खूब सारी प्रतिक्रियाएं भी आई है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'पति भगवान का रूप होता है, उसकी सेवा करो.' वहीं कई सारे यूजर्स फोटो पर हंसी का इमोजी बनाकर रिएक्ट कर रहे हैं.
अन्य खबरें
Viral Video: वेडिंग रिसेप्शन में बवाल, वर-वधु पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को घसीट-घसीटकर मारा
5 साल के बच्चे ने क्रश को किया सरप्राइज, इंटरनेट पर छाई Video
Video: पतली दीवार पर खड़ी होकर खिड़की का कांच साफ करने लगी महिला, वीडियो देखकर कांप जाएंगे