Video: कुत्ते को डराने के लिए बिल्ली ने दिखाई ऐसी चलाकी, मालिक को पता चला फिर..
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में बिल्ली कुत्ते को भगाने के लिए कुत्ते के अंदाज में भौंकने लगती हैं. बिल्ली की इस हरकत को देखकर आपकी हंसी नहीं रोकगी. वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

सोशल मीडिया पर हर रोज अजीबोगरीब वायरल वीडियो देखने को मिलते है. कुछ वीडियो इतनी फनी होती है कि देख कर हंसी नहीं रोकती वही कई वीडियो हैरान भी कर देती हैं. इसी क्रम में इन दिनों एक जानवर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक बिल्ली की शरारत भरी चालकी देखने को मिली है. वीडियो में बिल्ली कुत्ते को भगाने के लिए कुत्ते के अंदाज में भौंकने लगती हैं. बिल्ली की इस हरकत को देखकर आपकी हंसी नहीं रोकगी. साथ ही उसकी स्मार्टनस भी आपको चौंका देगी. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली घर की खिड़की पर खड़ी हुई है. जहां से वह बाहर दिख रहे डॉगी को डराने के लिए उस पर भौंकते दिखाई दे रही हैं. वहीं उसे भौंकता देख हैरान हुआ उसका मालिक बिल्ली का वीडियो बना लेता है. जो धीरे-धीरे अपनी बिल्ली के पास पहुंच जाता है.
बिल्ली ने दिखाई चलाकी
मालिक के पास आते ही बिल्ली को पता चलता है कि वह कुछ गलती कर बैठी है, जिसके बाद वह मालिक को देखती है और थोड़ी देर सोचने के बाद अपना मुंह फिर से खिड़की के बाहर निकाल कर अब अपने अंदाज में म्याऊं- म्याऊं की आवाज निकालने लगती है. फिलहाल वीडियो देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
लोगों ने किा खूब कमेंट
वायरल वीडियो को preciouspetsclips नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि 22 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. लोग वीडियो पर खूब कमेंट व अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'कुत्ते को परेशानी में डालने की कोशिश.' जबकि कई यूजर्स ने हंसी का इमोजी बनाया है.
अन्य खबरें
Viral Video: शादी के दिन वर्क फ्रॉम होम कर रही दुल्हन का वीडियो इंटरनेट पर छाया
Video: बुजुर्ग सरदारजी ने पत्नी के साथ किया जमकर डांस, देखने वालों के उड़ गए होश
अजीबोगरीब ट्रेंड: रात में पूरी डिब्बी वैसलीन लगाकर सो रही महिलाएं, जानिए क्यों
साड़ी पहन मां ने बेटे के साथ गुरु-नोरा के 'डांस मेरी रानी' पर किया Dance, वीडियो Viral